शाहीन बाग पर अब भी जारी है मतभेद, एक गुट ने नोएडा-फरीदाबाद रास्ता खोला, दूसरे ने कर दिया बंद

By गुणातीत ओझा | Published: February 22, 2020 06:27 PM2020-02-22T18:27:59+5:302020-02-22T18:27:59+5:30

शनिवार शाम को नोएडा-कालिंदी कुंज रोड खुलते ही वहां जश्न का माहौल बन गया। लोग पटाखे फोड़कर रोड खुलने का जश्न मनाने लगे।

shaheen bagh noida faridabad road opens by protesters | शाहीन बाग पर अब भी जारी है मतभेद, एक गुट ने नोएडा-फरीदाबाद रास्ता खोला, दूसरे ने कर दिया बंद

दिल्ली के शाहीन बाग में CAA के खिलाफ 70 दिनों से प्रदर्शन कर हैं लोग

Highlightsदिल्ली के शाहीन बाग में CAA के खिलाफ 70 दिनों से प्रदर्शन कर हैं लोगप्रदर्शनकारियों ने शनिवार को कुछ देर के लिए खोली दिल्ली-फरीदाबाद रोडसुप्रीम कोर्ट ने प्रदर्शकारियों को समझाने के लिए नियुक्त किया है वार्ताकार

दिल्ली के शाहीन बाग में अब भी मतभेद जारी है। ताजा घटनाक्रम में आज शनिवार शाम को नोएडा-फरीदाबाद को जोड़ने वाला रास्ता खोल दिया गया। करीब दो महीने बाद यह रास्ता खुला तो जरूर, लेकिन कुछ देर के लिए। कुछ ही देर बाद प्रदर्शनकारियों के एक धड़े ने इस रास्ते को फिर से बंद कर दिया।

बताते चलें कि नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ शाहीन बाग में प्रदर्शन कर रहे लोग दो धड़े में बंट गए हैं। उनमें से एक धड़े के लोग नोएडा-फरीदाबाद को जोड़ने वाली सड़क आज शाम हट गए। प्रदर्शनकारियों के हटने के बाद वहां आवाजाही शुरू हो गई। लेकिन कुछ ही देर बाद प्रदर्शनकारियों के दूसरे गुट ने इस रास्ते को फिर से ब्लॉक कर दिया। डीसीपी साउथ ईस्ट ने के अनुसार प्रदर्शकारियों के एक गुट ने रोड नंबर 9 को कुछ देर के लिए खोल दिया था। लेकिन कुछ देर बाद ही दूसरे गुट ने दोबारा इस रास्ते को बंद कर दिया। रास्ते को लेकर प्रदर्शकारियों के बीच अब भी मतभेद जारी है।

शनिवार शाम जैसे ही नोएडा-कालिंदी कुंज सड़क से प्रदर्शनकारी हटे तो वहां जश्न का माहौल बन गया। लोग पटाखे फोड़कर रोड खुलने का जश्न मनाने लगे। हालांकि उनका यह जश्न कुछ देर बाद ही निराशा में तब्दील हो गया जब इस रास्ते को फिर से बंद कर दिया गया। 

बताते चलें कि आज शनिवार सुबह वार्ताकार रामचंद्रन लगातार चौथे दिन यहां पहुंचीं। उन्होंने प्रदर्शनकारियों को समझाया कि रास्ता खोल देना चाहिए। प्रदर्शनकारियों ने वार्ताकार के समक्ष सात मांगे रखते हुए कहा कि जब तक सीएए वापस नहीं लिया जाता, तब तक रास्ते को खाली नहीं किया जाएगा। सुबह 10.30 बजे यहां पहुंची साधना रामचंद्रन ने कहा कि यदि मार्ग नहीं खुला तो हम आपकी मदद नहीं कर पाएंगे। हम प्रदर्शन खत्म करने को नहीं कह रहे हैं।

Web Title: shaheen bagh noida faridabad road opens by protesters

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे