पोर्ट ब्लेअर, 15 अक्टूबर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अंडमान निकोबार द्वीप समूह के तीन दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को अपराह्न करीब तीन बज कर पैंतालिस मिनट पर यहां पहुंचे। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि उप राज्यपाल एडमिरल डी के जोशी और सांसद कुलदीप राय शर्मा ने स्थानीय प्रशासन के साथ शाह की विनायक दामोदर सावरकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर अगवानी की।
अधिकारी ने बताया कि शाह ने यहां पहुंचने के शीघ्र बाद नेशनल मेमोरियल सेल्युलर जेल का दौरा किया और शहीद स्तंभ पर पुष्पचक्र अर्पित किया।
वह विनायक दामोदर सावरकर की कोठरी में भी गये और स्वतंत्रता सेनानी को श्रद्धांजलि अर्पित की।
अधिकारी ने बताया कि शाह के रविवार को अंडमान निकोबार पुलिस द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में शरीक होने की उम्मीद है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।