शाह ने हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में बाढ़ के कारण पैदा हुए हालात का जायजा लिया

By भाषा | Updated: July 12, 2021 17:08 IST2021-07-12T17:08:54+5:302021-07-12T17:08:54+5:30

Shah took stock of the situation arising due to floods in several districts of Himachal Pradesh | शाह ने हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में बाढ़ के कारण पैदा हुए हालात का जायजा लिया

शाह ने हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में बाढ़ के कारण पैदा हुए हालात का जायजा लिया

नयी दिल्ली, 12 जुलाई केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर से बात कर राज्य के कई जिलों में बाढ़ के कारण पैदा हुए हालात का जायजा लिया और उन्हें केंद्र की ओर से हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।

उन्होंने मुख्यमंत्री को बताया कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की टीमें बचाव और राहत कार्य के लिए प्रभावित क्षेत्रों में पहुंच रही हैं। शाह ने ट्वीट किया, ‘‘हिमाचल प्रदेश में तेज बारिश से आयी प्राकृतिक आपदा के संबंध में मैंने मुख्यमंत्री श्री जय राम ठाकुर जी से बात की है। राहत कार्यों के लिए एनडीआरएफ की टीमें शीघ्र वहां पहुंच रही हैं। गृह मंत्रालय स्थिति की निरंतर निगरानी कर रहा है। केंद्र की ओर से हिमाचल प्रदेश को हरसंभव मदद दी जाएगी।’’

खबरों के अनुसार, हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश ने सामान्य जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया और कई जिलों में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Shah took stock of the situation arising due to floods in several districts of Himachal Pradesh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे