शाह ने चौधरी चरण सिंह को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी

By भाषा | Updated: December 23, 2020 14:04 IST2020-12-23T14:04:38+5:302020-12-23T14:04:38+5:30

Shah paid tribute to Chaudhary Charan Singh on his birth anniversary | शाह ने चौधरी चरण सिंह को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी

शाह ने चौधरी चरण सिंह को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी

नयी दिल्ली, 23 दिसंबर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती पर बुधवार को उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि किसानों के कल्याण के लिए उनका समर्पण, उनका संघर्ष एवं सादगीपूर्ण जीवन लोगों का सदैव मार्गदर्शन करता रहेगा।

सिंह की जयंती को ‘किसान दिवस’ के रूप में भी मनाया जाता है।

शाह ने ट्वीट किया, ‘‘पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन।’’

उन्होंने कहा, ‘‘उन्होंने देश के किसानों और ग्रामीण क्षेत्र के लिए जीवन पर्यन्त पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ कार्य किया। उनका संघर्ष एवं सादगीपूर्ण जीवन हमारा सदैव मार्गदर्शन करता रहेगा।’’

उत्तर प्रदेश में 1902 में जन्मे सिंह ने किसानों के कल्याण के लिए कई काम किए और किसानों के लिए मददगार कई नीतियां बनाने का श्रेय उन्हें दिया जाता है। उनका 1987 में निधन हो गया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Shah paid tribute to Chaudhary Charan Singh on his birth anniversary

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे