नयी दिल्ली, 28 मार्च केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को दावा किया कि जमीनी स्तर से प्राप्त जानकारी के मुताबिक पार्टी पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 30 सीटों में से 26 पर जीत हासिल करेगी।
भाजपा के वरिष्ठ नेता शाह ने कहा कि इसी तरह असम में जमीनी स्तर से प्राप्त जानकारी के मुताबिक राज्य में प्रथम चरण के चुनाव में 47 सीटों में से 37 पर भाजपा जीत दर्ज करेगी।
उन्होंने पार्टी के आतंरिक फीडबैक का हवाला देते हुए दावा किया कि पार्टी पश्चिम बंगाल की 294 सदस्यीय विधानसभा में 200 से अधिक सीटों पर जीत दर्ज करेगी और असम में 126 सदस्यीय विधानसभा में अपनी 86 सीटों की अपनी संख्या में सुधार करेगी।
शाह ने यहां अपने आवास पर संवाददाता सम्मेलन में कहा कि दोनों राज्यों में हुए शांतिपूर्ण मतदान आने वाले दिनों में इन राज्यों के लिए सकारात्मक संकेत हैं।
उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के उस दावे को खारिज किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का बांग्लादेश की अपनी यात्रा के दौरान मतुआ समुदाय के मंदिर में जाना चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है।
उन्होंने कहा कि इससे दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंध मजबूत होंगे और इसका चुनावों से कोई लेना-देना नहीं है।
शाह ने महाराष्ट्र सरकार में एक महत्वपूर्ण घटक दल राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेताओं से मुलाकात किये जाने की संभावना संबंधी खबरों के बारे में पूछे गये एक सवाल को टालते हुए कहा कि सब कुछ सार्वजनिक नहीं किया जा सकता है।
उन्होंने असम और हिंसाग्रस्त पश्चिम बंगाल में शांतिपूर्ण मतदान के लिए चुनाव आयोग का आभार जताया।
शाह ने कहा, ‘‘सोनार बांग्ला की अपनी परिकल्पना के साथ भाजपा ने राज्य के लोगों के बीच एक बेहतर पश्चिम बंगाल की उम्मीद जगाई है।’’
उन्होंने पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य में कथित रूप से मुस्लिम समर्थक नीतियों के लिए तुष्टिकरण का माहौल बना हुआ है और जनता के धन की हेराफेरी की गई है और विकास को बाधित किया गया है।
शाह ने कहा कि जमीनी स्तर पर मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं से मिली जानकारी के मुताबिक पार्टी पश्चिम बंगाल में प्रथम चरण के चुनाव में 30 सीटों में से 26 पर और असम में 47 सीटों में से 37 पर जीत हासिल करेगी।
उन्होंने नंदीग्राम के लोगों से राज्य में परिवर्तन और बेहतर भविष्य के लिए वोट करने की अपील की।
नंदीग्राम में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी चुनाव लड़ रही हैं। वहां उनका मुकाबला उनके पूर्व सहयोगी और भाजपा उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी से है।
बनर्जी के भाजपा के एक नेता के साथ फोन पर कथित बातचीत के बारे में पूछे गये एक सवाल पर उन्होंने कहा कि सभी को समर्थन मांगने का अधिकार हैं।
असम के संबंध में शाह ने कहा कि यह स्पष्ट है कि लोग भाजपा की उस सरकार के लिए वोट करेंगे जो राज्य को हिंसा और आंदोलन मुक्त माहौल से विकास के रास्ते पर ले गई।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल और मंत्री हिमंत विश्व सरमा ने राज्य में बहुत विकास किया है।
जब उनसे उन मीडिया रिपोर्टों के बारे में पूछा गया, जिनमें कहा गया है कि तृणमूल कांग्रेस बंगाल में कुछ आगे हो सकती है, तो उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश समेत अन्य राज्यों के विधानसभा चुनावों में भी इसी तरह के अनुमान लगाये जा रहे थे और उत्तर प्रदेश की 403 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा ने 312 सीटों पर जीत दर्ज की थी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।