पोर्ट ब्लेयर, 14 दिसंबर अंडमान निकोबार द्वीपसमूह में वर्तमान में कोविड-19 के सात मरीज उपचाराधीन हैं। इस संबंध में मंगलवार को जारी स्वास्थ्य बुलेटिन से यह जानकारी मिली।
बुलेटिन के अनुसार केंद्र शासित प्रदेश में संक्रमण का कोई नया मामला नहीं आने से संक्रमितों की संख्या 7,698 बनी हुई है। पिछले 24 घंटे के दौरान एक मरीज स्वस्थ हुआ है जिससे संक्रमण से अब तक स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 7,562 हो गई है। वहीं, संक्रमण से अब तक 129 मरीजों की मौत हुई है।
प्रशासन ने अब तक 6.45 लाख से अधिक नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की है और 2.98 लाख से अधिक लोगों का टीकाकरण हुआ है जिनमें से 2.76 लाख को कोविड-19 रोधी टीके की दोनों खुराक दी जा चुकी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।