असम में नदियों में स्नान करते समय सात लोग डूबे

By भाषा | Updated: April 14, 2021 21:59 IST2021-04-14T21:59:27+5:302021-04-14T21:59:27+5:30

Seven people drowned while bathing in rivers in Assam | असम में नदियों में स्नान करते समय सात लोग डूबे

असम में नदियों में स्नान करते समय सात लोग डूबे

तेजपुर/गुवाहाटी, 14 अप्रैल असम के विश्वनाथ और डिब्रूगढ़ जिलों में रोंगाली बिहू त्योहार के अवसर पर बुधवार को नदियों में स्नान करते समय एक महिला सहित कम से कम सात लोग डूब गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने कहा कि विश्वनाथ जिले के सूतिया में घिलधारी नदी में पांच लोग डूब गए, जबकि डिब्रूगढ़ जिले के बुरही दिहिंग नदी में डूबने से दो अन्य लोगों की मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि पुरानी गाँव के भार्गब मंत्री (21) और उसकी बहन सुकन्या मंत्री (22) सूतिया थाना क्षेत्र के घिलधारी नदी में डूब गए।

उन्होंने बताया कि तीन और व्यक्ति- मौसम ओजा (24), अभिजीत ओजा (24) और बिकास हजारिका भी इसके पास इसी नदी में डूबकर अपनी जान गंवा बैठे।

अधिकारियों ने बताया कि से सभी रोंगाली बिहू त्योहार के मौके पर नदी में नहाने के लिए गए थे। सभी पांच शव बरामद कर लिए गए हैं।

एक अन्य घटना में, दो युवक कलखोवा के बुरही दिहिंग नदी में डूब गए जब वे अपने मवेशियों को नहलाने गए थे।

अधिकारियों ने बताया कि दोनों युवकों की पहचान सिरोमोनी बोरा और चानू खानिकर के रूप में की गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Seven people drowned while bathing in rivers in Assam

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे