प्रतापगढ़ में अलग-अलग स्थानों पर दीवार, मकान गिरने की घटनाओं में सात लोगों की मौत

By भाषा | Updated: September 17, 2021 12:48 IST2021-09-17T12:48:10+5:302021-09-17T12:48:10+5:30

Seven people died in incidents of wall, house collapse at different places in Pratapgarh | प्रतापगढ़ में अलग-अलग स्थानों पर दीवार, मकान गिरने की घटनाओं में सात लोगों की मौत

प्रतापगढ़ में अलग-अलग स्थानों पर दीवार, मकान गिरने की घटनाओं में सात लोगों की मौत

प्रतापगढ़, 17 सितंबर उत्तर प्रदेश में प्रतापगढ़ जिले के अलग-अलग स्थानों पर बारिश के कारण मकान और दीवार गिरने की घटनाओं में एक मासूम सहित सात लोगों की मौत हो गई।

पुलिस के अनुसार, बृहस्पतिवार को हुई लगातार बारिश के दौरान अंतू थाना क्षेत्र के नगर पंचायत अंतू के नेवड़िया वार्ड मे मकान गिरने व मलबे मे दबने से चार वर्षीय अमित की मौत हो गई और इसी थाना क्षेत्र के तिवारीपुर गांव में दीवार गिरने की घटना में ओम प्रकाश (50) की जान चली गई। वहीं, सागीपुर थाना क्षेत्र के बरेंद्र गांव मे दीवार गिरने से मलबे में दबकर कालिका (80) की मौत हो गई। कोहड़ौर थाना क्षेत्र के लौलीपोख्ता गांव में दीवार गिरने की घटना में कलावती (65) की मौत हो गयी।

पुलिस के मुताबिक, कोतवाली पट्टी थाना क्षेत्र के तरदहा गांव में मकान गिरने की घटना में चमेला देवी (54) और इसी थाना क्षेत्र के श्रीनाथपुर में मकान गिरने से कुसुम मौर्या (25) और थाना उदयपुर क्षेत्र के कुम्भी डीहा गांव में दीवार गिरने से अमरजीत सिंह (65) की मौत हो गयी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Seven people died in incidents of wall, house collapse at different places in Pratapgarh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे