उप्र में जबरन धर्मांतरण प्रतिषेध कानून के तहत सात लोग गिरफ्तार, आठ के खिलाफ मामला दर्ज

By भाषा | Published: December 5, 2020 03:59 PM2020-12-05T15:59:57+5:302020-12-05T15:59:57+5:30

Seven people arrested under UP forcible conversion prohibition law, case registered against eight | उप्र में जबरन धर्मांतरण प्रतिषेध कानून के तहत सात लोग गिरफ्तार, आठ के खिलाफ मामला दर्ज

उप्र में जबरन धर्मांतरण प्रतिषेध कानून के तहत सात लोग गिरफ्तार, आठ के खिलाफ मामला दर्ज

सीतापुर (उप्र), पांच दिसंबर सीतापुर जिले में एक हिन्दू लड़की का अपहरण करने के आरोप में पुलिस ने आठ लोगों के खिलाफ नये धर्मांतरण प्रतिषेध कानून के तहत मामला दर्ज किया है। इनमें से सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस ने बताया कि लड़की की मां के अुनसार घटना 24 नवंबर की है। उन्होंने बताया कि लड़की अपने घर से लापता हो गयी थी और इस मामले का मुख्य आरोपी जिब्रील भी गांव से तभी से गायब है।

इस मामले में पुलिस ने 27 नवंबर को मामला दर्ज किया था ।

सीतापुर के अपर पुलिस अधीक्षक राजीव दीक्षित ने बताया कि इस मामले में आठ लोगों के खिलाफ नये धर्मांतरण प्रतिषेध कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है ।

उन्होंने बताया कि सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है और मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने के प्रयास किये जा रहे है ।

उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और अगर जांच में पुलिस की कोई भी लापरवाही सामने आती है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी ।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों में मुख्य अभियुक्त का भाई इसराइल और एक अन्य रिश्तेदार उस्मान शामिल है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Seven people arrested under UP forcible conversion prohibition law, case registered against eight

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे