अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह में कोविड-19 के सात नए मामले, कुल मामले 4,888 हुए

By भाषा | Updated: December 22, 2020 10:54 IST2020-12-22T10:54:59+5:302020-12-22T10:54:59+5:30

Seven new cases of Kovid-19 in Andaman and Nicobar Islands, 4,888 total cases | अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह में कोविड-19 के सात नए मामले, कुल मामले 4,888 हुए

अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह में कोविड-19 के सात नए मामले, कुल मामले 4,888 हुए

पोर्ट ब्लेयर, 22 दिसम्बर अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह में कोविड-19 के सात नए मामले सामने आने के बाद केन्द्र शासित प्रदेश में संक्रमण के मामले बढ़कर 4,888 हो गए।

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि सभी नए मामले पहले से संक्रमित लोगों के सम्पर्क में आए लोगों की पहचान करते समय सामने आए।

उन्होंने बताया कि एक और व्यक्ति की वायरस से मौत होने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 62 हो गई।

अधिकारी ने बताया कि सोमवार को आठ और लोग संक्रमण मुक्त भी हुए। केन्द्र शासित प्रदेश में अभी तक कुल 4,740 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और 86 लोगों का अभी कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है।

अंडमान एवं निकोबार प्रशासन अभी तक कुल 1,66,845 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच कर चुका है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Seven new cases of Kovid-19 in Andaman and Nicobar Islands, 4,888 total cases

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे