झारखंड में प्रतिबंधित संगठन के सात सदस्य गिरफ्तार

By भाषा | Updated: May 30, 2021 19:39 IST2021-05-30T19:39:26+5:302021-05-30T19:39:26+5:30

Seven members of banned organization arrested in Jharkhand | झारखंड में प्रतिबंधित संगठन के सात सदस्य गिरफ्तार

झारखंड में प्रतिबंधित संगठन के सात सदस्य गिरफ्तार

लातेहार (झारखंड), 30 मई झारखंड के लातेहार जिले से एक प्रतिबंधित संगठन के सात सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें उग्रवादी समूह का एक कमांडर भी शामिल है, जिसके सिर पर एक लाख रुपये का इनाम था।

लातेहार के पुलिस अधीक्षक प्रशांत आनंद ने कहा कि खुफिया जानकारी पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने बालूमठ इलाके में छापेमारी की और प्रतिबंधित तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी (टीएसपीसी) के सदस्यों को धर लिया।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों में संगठन का क्षेत्रीय कमांडर रमेश गंझू भी शामिल है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि उसके पास से एक अर्द्ध स्वचालित राइफल, कारतूस और नकदी बरामद की गई है।

पुलिस ने गिरफ्तार उग्रवादियों के पास से 1.47 लाख रुपये नकद, बड़ी संख्या में हथियार और गोला-बारूद, 11 मोबाइल फोन और वर्दी बरामद की है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Seven members of banned organization arrested in Jharkhand

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे