बिहार में खाद्य विक्रेता से सात लाख रूपये लूटे
By भाषा | Updated: October 5, 2021 00:31 IST2021-10-05T00:31:31+5:302021-10-05T00:31:31+5:30

बिहार में खाद्य विक्रेता से सात लाख रूपये लूटे
किशनगंज, चार अक्तूबर बिहार के किशनगंज जिले के नगर थाना अंतर्गत भेड़ियाडांगी पुल के समीप अपराधियों ने एक खाद्य विक्रेता से हथियार के बल पर सोमवार को सात लाख रूपये लूट लिए।
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनवर जावेद अंसारी ने कोचाधामन थाना अंतर्गत मस्तान चौक निवासी खाद्य विक्रेता राजेन्द्र राय के साथ घटी इस वारदात के बारे में बताया और कहा कि अपराधियों की पहचान के लिए प्रयास जारी है। उन्होंने बताया कि अपराधी तीन थे और वारदात को अंजाम देने के बाद एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर फरार हो गए।
राय सोमवार सुबह करीब 11 बजे एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपने दुकान के कर्मी ह्रदय के साथ उक्त राशि एक बैंक में जमा करने जा रहे थे। तभी भेड़ियाडांगी पुल के समीप एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन अपराधियों ने उन्हें रास्ते में रोका और पिस्तौल का भय दिखाकर उनके वाहन के हैंडल में लटका रुपए भरा थैला लेकर फरार हो गए।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।