जयपुर, 20 दिसंबर जयपुर के भांकरोटा थाना क्षेत्र में सोमवार को दो अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने बैंक से रुपये निकाल कर घर जा रहे एक व्यक्ति पर हमला करके उससे सात लाख रुपये लूट लिये और फरार हो गये।
थानाधिकारी रवींद्र प्रताप ने बताया कि वाहन चालक मंगल महापुरा के एक बैंक से सात लाख रुपये निकलकर अपने घर जा रहा था उसी दौरान कच्चे रास्ते में दो अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने एयरगन से उस पर हमला किया और मारपीट कर सात लाख रुपये की थैली लूट कर फरार हो गये।
उन्होंने बताया कि क्षेत्र में नाकाबंदी करके पीड़ित द्वारा बताये गये हुलिये के आधार पर लुटेरों की तलाश की जा रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।