केंद्र के ‘नॉलेज एक्सचेंज’कार्यक्रम के लिए बंगाल के सात संस्थानों को चुना गया

By भाषा | Published: October 27, 2021 07:19 PM2021-10-27T19:19:37+5:302021-10-27T19:19:37+5:30

Seven Bengal institutes selected for Centre's 'Knowledge Exchange' program | केंद्र के ‘नॉलेज एक्सचेंज’कार्यक्रम के लिए बंगाल के सात संस्थानों को चुना गया

केंद्र के ‘नॉलेज एक्सचेंज’कार्यक्रम के लिए बंगाल के सात संस्थानों को चुना गया

कोलकाता, 27 अक्टूबर अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) और केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने पश्चिम बंगाल के सात उच्च शिक्षण संस्थानों को केंद्र के ’नॉलेज एक्सचेंज ऐंड रिसोर्स मोबिलाइजेशन प्रोग्राम -2021-22’ के लिए बतौर ‘परामर्शदाता’ संस्थान चुना है।

केंद्र सरकार ने पूरे देश में ‘मेंटर-मेंटी कार्यक्रम 2021-22 कार्यक्रम के तहत 50 इंस्टीट्यूशन इनोवेशन काउंसिल (आईआईसी) संस्थानों का चुनाव ‘ नवोन्मेष और उद्यमशीलता के लिए परामर्शदाता के तौर किया है।

एक निजी संस्थान के अधिकारी ने बताया कि पश्चिम बंगाल के जिन संस्थानों का चुनाव किया गया है उनमें इंजीनियरिंग और प्रबंधन विश्वविद्यालय, नेताजी सुभाष इंजीनियरिंग कॉलेज, गुरु नानक प्रौद्योगिकी संस्थान, नरुला प्रौद्योगिकी संस्थान, जेआईएस कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, टेक्नो इंडिया यूनिवर्सिटी और ब्रेनवेयर यूनिवर्सिटी शामिल है।

शिक्षा मंत्रालय से आए पत्र का हवाला देते हुए अधिकारी ने बताया कि पूर्वी क्षेत्र के कुल 11 संस्थानों को यह दर्जा दिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Seven Bengal institutes selected for Centre's 'Knowledge Exchange' program

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे