चुनाव आयोग की वेबसाइट से छेड़छाड़ मामले के सात आरोपियों को पूछताछ के लिए मेरठ ले जाया गया

By भाषा | Updated: August 26, 2021 17:26 IST2021-08-26T17:26:54+5:302021-08-26T17:26:54+5:30

Seven accused of tampering with Election Commission website were taken to Meerut for questioning | चुनाव आयोग की वेबसाइट से छेड़छाड़ मामले के सात आरोपियों को पूछताछ के लिए मेरठ ले जाया गया

चुनाव आयोग की वेबसाइट से छेड़छाड़ मामले के सात आरोपियों को पूछताछ के लिए मेरठ ले जाया गया

चुनाव आयोग की बेवसाइट से कथित छेडछाड के मामले की जांच विशेष कार्यबल (एसटीएफ) ने शुरू कर दी है। यह जानकारी पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी। पुलिस अधीक्षक (नगर) राजेश कुमार सिंह ने पीटीआई-भाषा को बताया बुधवार को सहारनपुर पहुंची एसटीएफ टीम ने इस प्रकरण से जुड़े दस्तावेज अपने कब्जे में लिये और जिला कारागार में बंद सात आरोपियों की हिरासत के लिए अदालत में अर्जी दी। उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार को अदालत से एसटीएफ को हिरासत की अनुमति मिल गई और आज एसटीएफ टीम सातों आरोपियों को पूछताछ के लिए अपने साथ मेरठ ले गई जहां पूछताछ के बाद इस मामले में और भी खुलासे हो सकते हैं। सिंह ने बताया कि गत 13 अगस्त को चुनाव आयोग की बेवसाइट से छेड़छाड़ का मामला सामने आया था जिसमें फर्जी तरीके से मतदाता पहचानपत्र बनाने का खुलासा हुआ था। उन्होंने बताया कि दिल्ली से मिली सूचना के आधार पर सहारनपुर पुलिस ने थाना नकुड अन्तर्गत ग्राम मच्छरहेडी निवासी युवक विपुल सैनी को गिरफ्तार किया था। सिंह ने बताया कि एसटीएफ टीम ने जेल पहुंचकर सातों आरोपियों के बयान दर्ज किये और आज बृहस्पतिवार को जिला कारागार से सातों आरोपियों दीपक मेहता, संजीव मेहता, नितिन कुमार, विपुल सेनी, अरमान मलिक, आदित्य खत्री और आशीष जैन को मेरठ ले गई जहां इनसे आगे की पूछताछ की जाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Seven accused of tampering with Election Commission website were taken to Meerut for questioning

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे