Delhi Metro: रेड लाइन मेट्रो की केबल तार चोरी, सेवाएं हुई बाधित; मुश्किल में फंसे यात्री

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 13, 2025 15:38 IST2025-03-13T15:38:27+5:302025-03-13T15:38:36+5:30

Delhi Metro: केबल चोरी के कारण गुरुवार को दिल्ली मेट्रो की रेड लाइन पर ट्रेन सेवाएं देरी से चलीं। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) की एक्स पर पोस्ट के अनुसार दोपहर 12.49 बजे तक सेवाएं सामान्य हो गईं।

Services on Delhi Metro Red Line disruption due to cable theft | Delhi Metro: रेड लाइन मेट्रो की केबल तार चोरी, सेवाएं हुई बाधित; मुश्किल में फंसे यात्री

Delhi Metro: रेड लाइन मेट्रो की केबल तार चोरी, सेवाएं हुई बाधित; मुश्किल में फंसे यात्री

Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो की रेड लाइन पर केबल चोरी की घटना के कारण बृहस्पतिवार सुबह ट्रेन सेवाएं प्रभावित रहीं। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। डीएमआरसी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘केबल चोरी की एक और घटना के कारण रेड लाइन पर सेवाएं सुबह से ही प्रभावित हैं।’’

इसने कहा कि मरम्मत का काम अब उन घंटों में किया जा रहा है जब यात्री कम होते हैं। डीएमआरसी ने कहा कि अगर इस समयसीमा के भीतर समस्या का समाधान नहीं होता है, तो आज रात यात्री सेवाएं समाप्त होने के बाद मरम्मत का काम शुरू किया जाएगा।

पुलिस की मेट्रो इकाई के एक अधिकारी ने पुष्टि की कि शिकायत प्राप्त हुई है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। डीएमआरसी ने कहा कि वह इन बार-बार आने वाली समस्याओं के समाधान के लिए कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ समन्वय कर रहा है। 

Web Title: Services on Delhi Metro Red Line disruption due to cable theft

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे