केरल में पालक्कड़ के एक कॉलेज में रैंगिग का मामला सामने आया है जहां वरिष्ठ छात्रों ने रैगिंग के दौरान एक कनिष्ठ छात्र के मुंह पर कथित रूप से थप्पड़ मार दिया जिससे उसके कान का परदा फट गया। पुलिस ने बृहस्पतिवार को बताया कि इसके बाद छह छात्रों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
शिकायतकर्ता पालक्कड़ जिले के मनरक्कड़ में स्थित एमईएस कल्लाडी कॉलेज के इस्लामी अध्ययन का छात्र है। पुलिस ने बताया घटना मंगलवार को कॉलेज के सामने स्थित बस स्टॉप की है, जहां 19 साल का मोहम्मद दिलशाद खड़ा था।
तभी वहां पर कुछ वरिष्ठ छात्र आए जिनमें से दो ने दिलशाद के मुंह पर कथित रूप से थप्पड़ मार दिए। चार छात्रों ने उसे पीटा भी। घटना के बाद दो छात्रों को कॉलेज से निलंबित कर दिया गया है।