मुंबई में 40 हजार रुपये की रिश्वत लेते पकड़ी गई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी

By भाषा | Updated: October 8, 2021 18:11 IST2021-10-08T18:11:46+5:302021-10-08T18:11:46+5:30

Senior police officer caught taking bribe of 40 thousand rupees in Mumbai | मुंबई में 40 हजार रुपये की रिश्वत लेते पकड़ी गई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी

मुंबई में 40 हजार रुपये की रिश्वत लेते पकड़ी गई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी

मुंबई, आठ अक्टूबर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की मुंबई इकाई ने शुक्रवार को एक सहायक पुलिस आयुक्त को कथित तौर पर 40,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि मेघवाड़ी संभाग में तैनात सहायक पुलिस आयुक्त सुजाता पाटिल ने एक शिकायतकर्ता से कथित तौर पर एक लाख रुपये की मांग की थी।

उन्होंने कहा कि शिकायतकर्ता अधिकारी की मांग नहीं मानना ​​चाहती थी, लिहाजा उसने एसीबी से संपर्क किया।

अधिकारी ने बताया कि सत्यापन के बाद एसीबी अधिकारियों ने वरिष्ठ पुलिसकर्मी के कार्यालय में जाल बिछाया और शिकायतकर्ता से 40,000 रुपये लेते हुए उसे रंगे हाथों पकड़ लिया।

उन्होंने कहा कि पाटिल के कार्यालय में तलाशी चल रही है और विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Senior police officer caught taking bribe of 40 thousand rupees in Mumbai

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे