अयोध्या बाबरी विवाद में मुस्लिम पक्ष के वकील जफरयाब जिलानी का निधन, 2021 में हुआ था ब्रेन हेमरेज
By अनिल शर्मा | Updated: May 17, 2023 13:05 IST2023-05-17T13:00:10+5:302023-05-17T13:05:47+5:30
जफरयाब जिलानी बाबरी मस्जिद मामले में अधिवक्ता भी थे। वह उत्तर प्रदेश के अपर महाधिवक्ता भी रह चुके थे। नजम ने बताया कि उनके पिता की मिट्टी को आज शाम लखनऊ के ऐशबाग कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक किया जाएगा।

अयोध्या बाबरी विवाद में मुस्लिम पक्ष के वकील जफरयाब जिलानी का निधन, 2021 में हुआ था ब्रेन हेमरेज
लखनऊः ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सचिव एवं अयोध्या बाबरी विवाद में मुस्लिम पक्ष के वकील जफरयाब जिलानी का बुधवार को लखनऊ में निधन हो गया। वह 74 वर्ष के थे। जीलानी के बेटे नजम जफरयाब ने बताया कि उनके पिता ने लखनऊ के निषाद अस्पताल में पूर्वान्ह करीब 11 बज कर 50 मिनट पर आखिरी सांस ली।
जफरयाब पिछले काफी समय से बीमार थे। उनके परिवार में पत्नी, दो बेटे और एक बेटी है। जिलानी बाबरी मस्जिद मामले में अधिवक्ता भी थे। वह उत्तर प्रदेश के अपर महाधिवक्ता भी रह चुके थे। नजम ने बताया कि उनके पिता की मिट्टी को आज शाम लखनऊ के ऐशबाग कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक किया जाएगा।
गौरतलब है कि जफरयाब को साल 2021 में ब्रेन हेमरेज भी हुआ था। जफरयाब फिसलकर गिर गए थे जिसके बाद उन्हें लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों ने जांच के बाद बताया था कि उन्हें ब्रेन हैमरेज हुआ है।