दिल्ली के सीलमपुर में हुई हिंसा पर AAP विधायक इशराक खान ने कहा- पूर्व एमएलए ने बिगाड़ा माहौल, प्रदर्शनकारी जाएं अपने घर

By रामदीप मिश्रा | Published: December 17, 2019 06:21 PM2019-12-17T18:21:31+5:302019-12-17T18:21:31+5:30

CAA Protest: सीलमपुर में हिंसा को अंजाम देने वाले प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े और लाठीचार्ज किया। कम से कम दो मोहल्लों से धुएं का गुबार उठता दिखा।

Seelampur CAA protest: entire atmosphere has been disrupted by former MLA says Ishraq Khan aap mla | दिल्ली के सीलमपुर में हुई हिंसा पर AAP विधायक इशराक खान ने कहा- पूर्व एमएलए ने बिगाड़ा माहौल, प्रदर्शनकारी जाएं अपने घर

Photo ANI

Highlightsसंशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ पूर्वोत्तर दिल्ली के सीलमपुर इलाके में हो रहे प्रदर्शन ने मंगलवार (17 दिसंबर) को हिंसक रूप ले लिया।म आदमी पार्टी (AAP) ने पूर्व विधायक पर माहौल खराब करने का आरोप लगाया। 

संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ पूर्वोत्तर दिल्ली के सीलमपुर इलाके में हो रहे प्रदर्शन ने मंगलवार (17 दिसंबर) को हिंसक रूप ले लिया, जहां स्थानीय लोगों ने कई मोटरबाइकों को आग लगा दी, पुलिस पर पथराव किया और कई बसों को नुकसान पहुंचाया। इस बीच आम आदमी पार्टी (AAP) ने पूर्व विधायक पर माहौल खराब करने का आरोप लगाया। 

समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, सीलमपुर से आम आदमी पार्टी के विधायक इशराक खान ने इलाके में हुई हिंसक घटनाओ को लेकर कहा, 'जब से पूर्व विधायक ने रैली निकाली है, पूरा माहौल अस्तव्यस्त हो गया है। सभी बाजारों को बंद कर दिया गया और गुंडों को बुलाया गया। यह किसी के लिए भी सही नहीं है। मैं प्रदर्शनकारियों से अपील करता हूं कि वे अपने घरों में वापस जाएं।'


इससे पहले सीलमपुर में हिंसा को अंजाम देने वाले प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े और लाठीचार्ज किया। कम से कम दो मोहल्लों से धुएं का गुबार उठता दिखा। इलाके में एक पुलिस बूथ को भी नुकसान पहुंचाया गया। हिंसा के बाद से भारी संख्या में पुलिसकर्मियों को वहां तैनात किया गया। 

इस संबंध में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि सीलमपुर टी प्वाइंट पर लोग एकत्र हुए और दोपहर करीब बारह बजे विरोध प्रदर्शन शुरू हुआ। प्रदर्शनकारी सीलमपुर से जाफराबाद की ओर बढ़ रहे थे। 

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक प्रदर्शन दोपहर 12 बजे के करीब शुरू हुए थे। प्रदर्शनकारियों ने संशोधित नागरिकता कानून (सीएए), राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) और सरकार के विरोध में नारे लगाए। सीलमपुर चौक पर सुरक्षाकर्मियों ने प्रदर्शनकारियों को आगे बढ़ने से रोकने की कोशिश की तब उनके बीच संघर्ष हुआ। 

Web Title: Seelampur CAA protest: entire atmosphere has been disrupted by former MLA says Ishraq Khan aap mla

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे