मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा- जो लोग जान हथेली में लेकर हमारी सुरक्षा कर रहे, उनकी सुरक्षा भी जरूरी, रखें सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान
By सुमित राय | Updated: April 23, 2020 14:02 IST2020-04-23T14:02:11+5:302020-04-23T14:02:11+5:30
केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि कोरोना महामारी से हमारे बचाव में लगे लोगों की सुरक्षा भी जरूरी।

मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि हमारी सुरक्षा में लगे लोगों की सुरक्षा भी जरूरी है। (फोटो सोर्स- एएनआई)
केंद्र सरकार डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों की सुरक्षा के लिए अध्यादेश लेकर आई है, जिसके तहत उनपर हमला करने पर कड़ी सजा का प्रावधान किया गया है। केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने अध्यादेश को लेकर कहा कि जो लोग अपनी जान की परवाह किए बिना हमारी सुरक्षा में लगे हैं उनकी सुरक्षा भी जरूरी है।
केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा, "जो लोग अपनी जान को हथेली में लेकर हमारी सुरक्षा कर रहे हैं उनकी सुरक्षा भी जरूरी है और उनका सम्मान भी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश के 130 करोड़ लोगों की सेहत की सलामती के लिए काम हो रहा तो वही उन सेहत सिपहसलारों की सुरक्षा के लिए भी काम किया जा रहा है।"
जो लोग अपने जान को हथेली में लेकर हमारी सुरक्षा कर रहे हैं उनकी सुरक्षा भी जरूरी है और उनका सम्मान भी।PMके नेतृत्व में देश के130करोड़ लोगों की सेहत की सलामती के लिए काम हो रहा तो वही उन सेहत सिपहसलारों की सुरक्षा के लिए भी काम किया जा रहा है: केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नक़वीpic.twitter.com/Z0uiy0W45L
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 23, 2020
बता दें कि नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई कैबिनेट की बैठक में केंद्र सरकार अध्यादेश लेकर आई, जिसके तहत स्वास्थ्यकर्मियों पर हमला गैरजमानती अपराध की श्रेणी में रखा गया है। अध्यादेश के अनुसार मेडिकल टीम पर हमला करने पर 3 महीने से 5 साल की सजा और 50 हजार से 2 लाख रुपये तक का जुर्माना होगा। अगर गंभीर नुकसान हुआ है तो 6 महीने से 7 साल की सजा का प्रावधान और जुर्माना 1 लाख से 5 लाख रुपये है।
इसके अलावा मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा, "रमजान का पवित्र महीना शुरू होने जा रहा है। सभी धर्मगुरुओं, धार्मिक और सामाजिक संगठनों तथा भारतीय मुसलमानों ने कोरोना वायरस के मद्देनजर हिफाजत के साथ इबादत करने का संकल्प लिया है। हम अपने घरों में नमाज और इफ्तार इत्यादि सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखकर करेंगे।"
रमज़ान का पवित्र महीना शुरू होने जा रहा है।सभी धर्मगुरुओं,धार्मिक और सामाजिक संगठनों तथा भारतीय मुसलमानों ने #कोरोना के मद्देनज़र हिफाजत के साथ इबादत करने संकल्प लिया है। हम अपने घरों में नमाज़ और इफ्तार इत्यादि #SocialDistancing का ध्यान रखकर करेंगे: मुख्तार अब्बास नक़वीpic.twitter.com/xvPFeIIyLO
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 23, 2020
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार अब तक देश में कोरोना वायरस से 21393 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें से 681 लोगों की जान जा चुकी है और 4258 लोग ठीक भी हुए हैं। एक व्यक्ति देश से बाहर जा चुका है और इस हिसाब से देश में अभी कोरोना वायरस के 16454 एक्टिव केस मौजूद हैं।