बेलगावी लोकसभा उपचुनाव के मद्देनजर सुरक्षा कड़ी, शराब, नकदी सहित अन्य वस्तुओं की जब्ती

By भाषा | Updated: April 10, 2021 19:48 IST2021-04-10T19:48:37+5:302021-04-10T19:48:37+5:30

Security link, confiscation of liquor, cash and other items in view of Belagavi Lok Sabha by-election | बेलगावी लोकसभा उपचुनाव के मद्देनजर सुरक्षा कड़ी, शराब, नकदी सहित अन्य वस्तुओं की जब्ती

बेलगावी लोकसभा उपचुनाव के मद्देनजर सुरक्षा कड़ी, शराब, नकदी सहित अन्य वस्तुओं की जब्ती

बेलगावी, 10 अप्रैल बेलगावी लोकसभा सीट पर 17 अप्रैल को होने वाले उपचुनाव से पहले प्रशासन ने सुरक्षा कड़ी कर दी है और शराब, उपहार में दिये जाने वाले मुफ्त के सामान और बिना लेखा-जोखा वाली नकदी को पकड़ने का काम भी तेज कर दिया है।

पिछले कुछ दिनों में काफी नकदी, हजारों लीटर शराब आदि जब्त किए गए हैं। इनकी ढुलाई में इस्तेमाल होने वाले वाहनों को जब्त कर लिया गया है और आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

जिले के उपायुक्त डॉक्टर के. हरीश कुमार ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम शराब और नकदी की ढुलाई पर कड़ी नजर रख रहे हैं। अभी तक हमने कुल 62.55 लाख रुपये नकद जब्त किए हैं।’’

जब्त की गयी नकदी में से करीब 20 लाख रुपये दस्तावेज पेश करने के बाद उनके मालिक को लौटा दिए गए हैं जबकि बाकी को जांच के लिए आयकर विभाग को सौंप दिया गया है।

कुमार ने बताया कि 11.25 लाख रुपये कीमत की 4,000 लीटर से ज्यादा शराब, चार कारें, दो ट्रक और 16 दोपहिया वाहन जब्त किए गए हैं।

इस बीच, पुलिस ने मतदाताओं में विश्वास बहाली के लिए फ्लैग मार्च निकाला।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Security link, confiscation of liquor, cash and other items in view of Belagavi Lok Sabha by-election

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे