नयी दिल्ली, 25 जनवरी प्रतिबंधित संगठन सिख फॉर जस्टिस की धमकी के बाद दिल्ली के बिजली उपकेंद्रों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। प्रतिबंधित संगठन ने मंगलवार को गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान शहर की बिजली आपूर्ति बाधित करने की धमकी दी है।
शहर पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि उपकेंद्रों के पास गश्त बढ़ा दी गई है और नजर रखी जा रही है।
डिस्कॉम टाटा पावर लिमिटिड-डीडीएल ने कहा कि वह अपने उपकेंद्रों पर किसी भी अप्रिय घटना को नाकाम करने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
टाटा पावर लिमिटिड-डीडीएल के कॉरपोरेट मामलों के प्रमुख सिद्धार्थ सिंह ने कहा, " डिस्कॉम पर हमला करने और गणतंत्र दिवस को राजधानी शहर में अंधेरा करने से संबंध में आतंकवादियों की योजना के बारे में दिल्ली पुलिस को मिली हालिया खुफिया रिपोर्टों के संदर्भ में हम अपने उपभोक्ताओं को आश्वस्त करना चाहते हैं कि कंपनी ने किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोकने के लिए सभी एहतियाती उपाय कर लिए हैं।"
उन्होंने कहा, " हम दिल्ली पुलिस के साथ करीब से मिलकर काम कर रहे हैं और अपने सभी दफ्तरों, ग्रिडों व उप-केंद्रों पर कड़ी निगरानी रख रहे हैं। "
बीएसईएस ने एक बयान में कहा कि वह दिल्ली में अबाधित बिजली आपूर्ति के लिए प्रतिबद्ध था और दिल्ली पुलिस समेत अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रही है।
उसने कहा कि त्वारित प्रतिक्रिया बल (क्यूटीआर) एवं अतिरिक्त कर्मियों को काम पर लगाया गया है। सुरक्षा नियंत्रण कक्ष मौके पर तैनात टीमों से लगातार संपर्क में है।
बयान में कहा गया है कि डिस्कॉम के वरिष्ठ अधिकारी गणतंत्र दिवस के दौरान सुचारू बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए व्यवस्थाओं पर नजर रख रहे हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।