सुरक्षा बल शांति बनाए रखने के लिए आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे: सिंह

By भाषा | Updated: August 28, 2021 21:01 IST2021-08-28T21:01:15+5:302021-08-28T21:01:15+5:30

Security forces will take strict action against terrorists to maintain peace: Singh | सुरक्षा बल शांति बनाए रखने के लिए आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे: सिंह

सुरक्षा बल शांति बनाए रखने के लिए आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे: सिंह

जम्मू-कश्मीर के पुलिस प्रमुख दिलबाग सिंह ने शनिवार को कहा कि मौजूदा शांतिपूर्ण माहौल को बनाए रखने के लिए सुरक्षा बल कश्मीर घाटी में आतंकवादियों और उनके समर्थकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे। सिंह ने उत्तरी कश्मीर के बांदीपुरा जिले में संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम आतंकवादियों और उनके समर्थकों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करेंगे। ओजीडब्ल्यू (आतंकवादी संगठनों के ओवर ग्राउंड वर्कर) चुनिंदा लोगों की हत्या करने के लिए पिस्तौल ले जाते हैं और निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाने के लिए हथगोले फेंकते हैं। हम उनके खिलाफ बहुत सख्त हैं।’’ उन्होंने कहा कि जिले में स्थिति में सुधार हुआ है और हालात शांतिपूर्ण है, हालांकि हाल में माहौल खराब करने के प्रयास किए गए थे। उन्होंने कहा, ‘‘आतंकवादियों के एक समूह को, जो घुसपैठ कर आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देना चाहता था, हाल में पकड़ा गया था। उनके पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया था।’’ इससे पहले, पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ने अधिकारियों और जवानों की एक बैठक को संबोधित किया और जिले में सुरक्षा परिदृश्य की समीक्षा के लिए सेना, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ), सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और पुलिस के अधिकारियों की एक बैठक की अध्यक्षता की।सिंह ने सुरक्षा बलों को राष्ट्रविरोधी तत्वों पर दबाव बनाए रखने और उनकी सहायता करने वाले लोगों की पहचान करने का निर्देश दिया। डीजीपी ने कहा कि जम्मू कश्मीर में सभी बलों के बीच तालमेल से शांति सुनिश्चित हुई है। बांदीपुरा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) और अन्य अधिकारियों ने जिले में उठाये जा रहे सुरक्षा कदमों के बारे में डीजीपी को जानकारी दी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Security forces will take strict action against terrorists to maintain peace: Singh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे