जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में सुरक्षाबलों ने दो लोगों को डूबने से बचाया

By भाषा | Updated: May 20, 2021 14:55 IST2021-05-20T14:55:00+5:302021-05-20T14:55:00+5:30

Security forces rescued two people from drowning in Kishtwar, Jammu and Kashmir | जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में सुरक्षाबलों ने दो लोगों को डूबने से बचाया

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में सुरक्षाबलों ने दो लोगों को डूबने से बचाया

जम्मू 20 मई जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में सुरक्षाबलों ने एक अभियान चलाकर दो लोगों को नदी में डूबने से बचा लिया।

अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को इस बात की जानकारी दी।

रक्षा मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने बताया कि किश्तवाड़ जिले के नवापाची में मारिया नदी के किनारे जेसीबी वाहन में सवार दो लोग काम कर रहे थे कि तभी अचानक उनका वाहन नदी के तेज बहाव में डूबने लगा।

दोनों व्यक्ति नदी के बहाव में 500 मीटर भीतर तक चले गए। इस घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने सेना को दी जिसके बाद सेना और पुलिस की टीमें तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गयीं।

तेज बहाव की परवाह न करते हुए सेना और पुलिस के जवान नदी में कूद पड़े और करीब 90 मिनट तक चले अभियान में जेसीबी के चालक साजिद अहमद मीर और सहायक मुश्ताक अहमद को बचा लिया।

स्थानीय लोगों ने इस अभियान के लिए सेना और पुलिस के जवानों की प्रशंसा की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Security forces rescued two people from drowning in Kishtwar, Jammu and Kashmir

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे