सुरक्षा बलों ने संदिग्ध आईईडी को नष्ट किया
By भाषा | Updated: October 22, 2021 18:57 IST2021-10-22T18:57:59+5:302021-10-22T18:57:59+5:30

सुरक्षा बलों ने संदिग्ध आईईडी को नष्ट किया
जम्मू, 22 अक्टूबर जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में शुक्रवार को सुरक्षा बलों ने छोटे बक्से जैसे दो संदिग्ध आईआईडी का पता लगाकर उसे नष्ट किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि पुलिस और सेना के संयुक्त तलाशी अभियान के दौरान भाटा दूरियां के जंगल में दो छोटे बक्से मिले। अधिकारियों ने बताया कि इन बक्सों के आईईडी होने का शक होने के बाद इन्हें मौके पर ही नष्ट कर दिया गया।
गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर में बृहस्पतिवार के बाद से आईईडी मिलने की ये तीसरी घटना है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।