जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों के भागने के बाद सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान शुरू किया
By भाषा | Updated: December 7, 2020 17:01 IST2020-12-07T17:01:01+5:302020-12-07T17:01:01+5:30

जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों के भागने के बाद सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान शुरू किया
श्रीनगर, सात दिसंबर जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में गुलमर्ग मार्ग पर नरबल चौराहे के निकट तैनात केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों पर आतंकवादियों ने सोमवार को कथित रूप से गोलीबारी शुरू कर दी जिसके बाद सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान शुरू किया है। अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी ।
अधिकारियों ने बताया कि चौराहे पर तैनात केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों ने दावा किया कि उन्होंने एक कार चालक को रूकने का इशारा किया, लेकिन वह कुछ दूरी पर जाकर रूका ।
उन्होंने कहा कि जवानों के अनुसार कार में आतंकवादी थे और उनमें से एक उतरा, गोली चलायी और उसके बाद वे फरार हो गये । उन्होंने कहा कि मामले की जांच जारी है ।
उन्होंने बताया कि इलाके को घेर लिया गया है और आतंकवादियों का पता लगाने के लिये तलाश अभियान शुरू किया गया है।
शुरूआत में पुलिस ने बताया कि सुरक्षा बल का राइफल दुर्घटनावश चल गया लेकिन अब अधिकारियों ने कहा है कि इस बात की जांच की जा रही है कि गोली कहां से चली।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।