जनपद गौतम बुद्ध नगर में 30 सितंबर से 31 अक्टूबर तक धारा 144 रहेगी

By भाषा | Updated: September 30, 2021 23:13 IST2021-09-30T23:13:12+5:302021-09-30T23:13:12+5:30

Section 144 will remain in Gautam Buddha Nagar from 30 September to 31 October | जनपद गौतम बुद्ध नगर में 30 सितंबर से 31 अक्टूबर तक धारा 144 रहेगी

जनपद गौतम बुद्ध नगर में 30 सितंबर से 31 अक्टूबर तक धारा 144 रहेगी

नोएडा (उप्र), 30 सितंबर जनपद गौतम बुद्ध नगर में 30 सितंबर से 31 अक्टूबर तक धारा 144 लगायी गयी है।

अपर पुलिस उपायुक्त (कानून एवं व्यवस्था) श्रद्धा पांडे ने बताया कि अक्टूबर माह में विभिन्न धार्मिक, सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के मद्देनजर 30 सितंबर से 31 अक्टूबर तक धारा 144 लगायी गयी है।

उन्होंने बताया कि अगले महीने दो अक्टूबर को महात्मा गांधी जयंती, सात अक्टूबर को महाराजा अग्रसेन जयंती एवं शारदीय नवरात्रि, 13 अक्टूबर को दशहरा महाष्टमी, 14 अक्टूबर को दशहरा महानवमी, 15 अक्टूबर को दशहरा विजयदशमी, 19 अक्टूबर को ईद ए मिलाद/ बारावफात, 20 अक्टूबर को महर्षि बाल्मीकि जयंती व 21 अक्टूबर को सरदार बल्लभ भाई पटेल व आचार्य नरेंद्र देव जयंती मनाई जाएगी। उन्होंने बताया कि इन अवसरों पर असामाजिक तत्वों द्वारा शांति व्यवस्था को भंग किए जाने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता। अतः धारा 144 लागू की गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Section 144 will remain in Gautam Buddha Nagar from 30 September to 31 October

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे