Omicron: ओमीक्रोन को लेकर मुंबई में आज से 31 दिसंबर तक धारा 144 लागू, क्रिसमस, न्यू ईयर पार्टी पर लगा ग्रहण

By रुस्तम राणा | Updated: December 16, 2021 07:50 IST2021-12-16T07:46:10+5:302021-12-16T07:50:10+5:30

मुंबई पुलिस ने कहा है कि शहर में सीआरपीसी की धारा 144 के तहत 16 दिसंबर से 31 दिसंबर तक निषेधाज्ञा लागू रहेगी और बड़ी संख्या में लोगों के एकत्र होने पर प्रतिबंध रहेगा, ताकि कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सके।

section 144 CrPC imposed in Mumbai till 31 december over Omicron | Omicron: ओमीक्रोन को लेकर मुंबई में आज से 31 दिसंबर तक धारा 144 लागू, क्रिसमस, न्यू ईयर पार्टी पर लगा ग्रहण

ओमीक्रोन के खतरे को देखते हुए मुंबई पुलिस प्रशासन की ओर से आज 31 दिसंबर तक धारा 144 को लागू किया गया है।

Highlightsपुलिस के द्वारा उल्लंघनकर्ताओं पर होगी कड़ी कार्रवाईराज्य में अब तक ओमीक्रोन के 32 केस सामने आ चुके हैं

मुंबई: देश के नौ राज्यों में कोरोना का नया वैरिएंट ओमीक्रोन अपने पैर पसार चुका है। देश में अब तक इसके 70 के करीब मामले सामने आ चुके हैं। महाराष्ट्र में यह वैरिएंट तेजी से फैल रहा है। इसी को देखते हुए मुंबई पुलिस प्रशासन की ओर से मुंबई में आज 31 दिसंबर तक धारा 144 को लागू किया गया है।

मुंबई पुलिस ने कहा है कि शहर में सीआरपीसी (आपराधिक दंड प्रक्रिया संहिता) की धारा 144 के तहत 16 दिसंबर से 31 दिसंबर तक निषेधाज्ञा लागू रहेगी और बड़ी संख्या में लोगों के एकत्र होने पर प्रतिबंध रहेगा, ताकि कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सके।

पुलिस ने यह भी कहा कि किसी आयोजन स्थल पर केवल 50 प्रतिशत क्षमता तक लोगों को किसी कार्यक्रम में शामिल होने की अनुमति दी जाएगी और कार्यक्रमों के आयोजकों का पूर्ण टीकाकरण होना अनिवार्य होगा। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में धारा 144 लागू करने का आदेश पुलिस उपायुक्त (संचालन) द्वारा सोमवार को जारी किया गया। 

आदेश में यह भी कहा गया है कि कोविड के नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। महाराष्ट्र में ओमीक्रोन के कुल 32 मामले आ चुके हैं। पिछली बार कोविड संक्रमण को लेकर राज्य सबसे टॉप पर था। अब नए वैरिएंट के साथ भी महाराष्ट्र सर्वाधिक मरीजों वाला राज्य बना हुआ है। 

बुधवार को पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में ओमीक्रोन का पहला मामला सामने आया है। यहां एक सात वर्षीय बच्चे के ओमीक्रोन से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। वहीं तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में दो विदेशी नागरिक कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमीक्रोन से संक्रमित पाए गए हैं। साउथ अफ्रीका से निकाल कोविड19 का नया स्वरूप तेजी से दुनियाभर में फैलने लगा है। भारत में रोजाना इसके मामले सामने आ रहे हैं, जो एक चिंता का विषय बना हुआ है। 

Web Title: section 144 CrPC imposed in Mumbai till 31 december over Omicron

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे