दूसरे चरण का चुनाव : शाम पांच बजे तक पश्चिम बंगाल में 80.53 प्रतिशत, असम में 73.03 प्रतिशत मतदान

By भाषा | Updated: April 1, 2021 22:27 IST2021-04-01T22:27:14+5:302021-04-01T22:27:14+5:30

Second phase election: 80.53 percent in West Bengal, 73.03 percent turnout in Assam till 5 pm | दूसरे चरण का चुनाव : शाम पांच बजे तक पश्चिम बंगाल में 80.53 प्रतिशत, असम में 73.03 प्रतिशत मतदान

दूसरे चरण का चुनाव : शाम पांच बजे तक पश्चिम बंगाल में 80.53 प्रतिशत, असम में 73.03 प्रतिशत मतदान

नयी दिल्ली, एक अप्रैल विधानसभा चुनावों के लिए दूसरे चरण में असम में बृहस्पतिवार को 73.03 प्रतिशत मतदान हुआ जबकि पश्चिम बंगाल में 80.53 प्रतिशत मतदान हुआ।

चुनाव आयोग ने कहा कि ये आंकड़े शाम पांच बजे तक के हैं।

आयोग ने कहा कि दोनों राज्यों में 69 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 21,212 मतदान केंद्रों पर दूसरे चरण का चुनाव शांतिपूर्ण रहा।

आयोग ने एक बयान में कहा, ‘‘असम में दूसरे चरण में 39 विधानसभा क्षेत्रों में शाम पांच बजे तक 73.03 प्रतिशत मतदान हुआ। पश्चिम बंगाल में दूसरे चरण में 30 विधानसभा क्षेत्रों में शाम पांच बजे तक 80.43 प्रतिशत मतदान हुआ।’’

आयोग ने कहा कि पिछले कुछ चुनावों की तुलना में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) में गड़बड़ी की दर भी इस बार कम रही।

इस चरण के दौरान पश्चिम बंगाल में 10,620 बैलेट यूनिट, इतने ही कंट्रोल यूनिट और वीवीपीएटी का इस्तेमाल हुआ।

असम में 10,819 बैलेट यूनिट, 10592 कंट्रोल यूनिट और इतने ही वीवीपीएटी का इस्तेमाल हुआ।

चुनाव आयोग ने बाद में कहा कि मतदान के दौरान असम में 55 बैलेट यूनिट, 54 कंट्रोल यूनिट और 169 वीवीपीएटी बदले गए।

पश्चिम बंगाल में 43 बैलेट यूनिट और कंट्रोल यूनिट और 192 वीवीपीएटी बदले गए।

एक ईवीएम के लिए एक कंट्रोल यूनिट, कम से कम एक बैलेट यूनिट और एक वीवीपीएटी होता है।

मौजूदा चुनाव के दौरान दूसरे चरण तक दोनों राज्यों से कुल 366.09 करोड़ रुपये की जब्ती की गयी है।

बयान में कहा गया कि नकदी, शराब, मादक पदार्थ और उपहार सामग्री की जब्ती की गयी है। वर्ष 2016 के विधानसभा चुनाव के दौरान 60.91 करोड़ रुपये की सामग्री की जब्ती के तुलना में छह गुना जब्ती की गयी है।

असम से सी-विजिल ऐप के जरिए आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के 1306 मामले आए जिनमें से 927 का शाम साढ़े चार बजे तक निपटारा कर दिया गया।

इसी तरह पश्चिम बंगाल से कुल 14,499 मामले आए जिनमें से 11,630 मामलों का शाम साढ़े चार बजे तक निपटारा कर दिया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Second phase election: 80.53 percent in West Bengal, 73.03 percent turnout in Assam till 5 pm

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे