पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर से दिल्ली रवाना हुई दूसरी ऑक्सीजन एक्सप्रेस: रेल मंत्रालय

By भाषा | Published: May 1, 2021 04:47 PM2021-05-01T16:47:37+5:302021-05-01T16:47:37+5:30

Second oxygen express departs Delhi from Durgapur in West Bengal: Ministry of Railways | पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर से दिल्ली रवाना हुई दूसरी ऑक्सीजन एक्सप्रेस: रेल मंत्रालय

पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर से दिल्ली रवाना हुई दूसरी ऑक्सीजन एक्सप्रेस: रेल मंत्रालय

नयी दिल्ली, एक मई पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर से ऑक्सीजन लेकर दूसरी ऑक्सीजन एक्सप्रेस दिल्ली रवाना हुई।

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने शनिवार को ट्वीट किया, ‘‘दिल्ली में मरीजों को तरल चिकित्सीय ऑक्सीजन (एलएमओ) मुहैया कराने के लिए ऑक्सीजन एक्सप्रेस पर पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर से ऑक्सीजन टैंकर रखे जा रहे हैं।’’

इस प्रकार की पहली ट्रेन छत्तीसगढ़ से दिल्ली पहुंची थी, जिसके जरिए 70 टन तरल चिकित्सीय ऑक्सीजन पहुंचाई गई थी।

यह पहली ऑक्सीजन एक्सप्रेस होगी, जो सिंगापुर द्वारा मुहैया कराए गए कंटेनर में ऑक्सीजन लेकर रवाना होगी।

अधिकारियों ने बताया कि कंटेनरों को ऑक्सीजन एक्सप्रेस की बोगी में रखा गया और ट्रेन अपराह्न पौने एक बजे दिल्ली के लिये रवाना हुई। ट्रेन को दिल्ली पहुंचने में करीब 18 घंटे लगेंगे। इस दूसरी ट्रेन के जरिए 120 टन ऑक्सीजन दिल्ली पहुंचाई जाएगी।

इस बीच, रेल मंत्रालय ने बताया कि हरियाणा में भी दो ऑक्सीजन एक्सप्रेस जल्द ही पहुंचेगी।

उसने बताया कि राउलकेला से तीन टैंकरों में 47.11 टन एलएमओ और अंगुल से दो टैंकरों में करीब 32 टन एलएमओ लेकर दो ट्रेन हरियाणा के लिए रवाना हुईं।

इससे पहले, हरियाणा सरकार ने मालवाहक विमानों के जरिए हिंडन से भुवनेश्वर खाली टैंकर भेजे थे और भरे हुए टैंकर अंगुल से ट्रेन के जरिए फरीदाबाद भेजे गए।

रेलवे ने शुक्रवार तक 664 एलएमओ विभिन्न राज्यों में पहुंचाई है, जिनमें से महाराष्ट्र में 174 टन, उत्तर प्रदेश में 356.47 टन, मध्य प्रदेश में 47.37 टन और दिल्ली में 70 टन ऑक्सीजन पहुंचाई गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Second oxygen express departs Delhi from Durgapur in West Bengal: Ministry of Railways

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे