SEBA Assam HSLC Result 2018: तारीख तय, 25 मई को आएंगे असम बोर्ड 10वीं के रिजल्ट, यहां करें चेक

By धीरज पाल | Published: May 23, 2018 08:08 PM2018-05-23T20:08:38+5:302018-05-23T20:08:38+5:30

SEBA Assam HSLC Result 2018: प्रत्येक साल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन असम फरवरी से मार्च के बीच में बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षाओं की परीक्षाएं आयोजित कराता है। रिजल्ट आसानी से बोर्ड की वेबसाइट,sebaonline.org, www.resultsassam.nic.in पर जाकर देख सकते हैं। 

SEBA Assam HSLC Results 2018: sebaonline.org,resultsassam.nic.in Assam board Class 1oth Result will announce on 25 May | SEBA Assam HSLC Result 2018: तारीख तय, 25 मई को आएंगे असम बोर्ड 10वीं के रिजल्ट, यहां करें चेक

sebaonline.org| resultsassam.nic.in| SEBA Assam HSLC Results 2018| Assam Class 10th Result 2018| SEBA AHM Result 2018

प्रत्येक साल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन असम (SEBA)फरवरी से मार्च के बीच में बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षाओं की परीक्षाएं आयोजित कराता है। इस साल यानी 2018 में असम बोर्ड 10वीं की परीक्षाएं 16 फरवरी से 8 मार्च तक आयोजित कराईं गई। वहीं, 12वीं की परीक्षा 23 फरवरी से 22 मार्च तक आयोजित हुईं। ताजा खबरों के मुताबिक असम बोर्ड ने 10वीं के नतीजे की तारीख तय कर दी है। 25 मई को बोर्ड ने नतीजे जारी करने की तरीख तय की है। इस दिन असम बोर्ड के 10वीं कक्षा के छात्र अपने रिजल्ट आसानी से बोर्ड की वेबसाइट sebaonline.org पर जाकर देख सकते हैं। 

बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन असम SEBA  बोर्ड ने क्लासHSLC/10th  के रिजल्ट की तारीख की घोषणा कुछ दिन पहले ही कर दी थी। बोर्ड ने 10वीं की परीक्षा आयोजित करने के लिए पूरे राज्य में 852 एग्जाम सेंटर्स के इंतजाम किए थे। इस साल 10वीं की परीक्षा में 353,533 छात्रों ने एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन कराए थे। साल 2017 में असम बोर्ड 10वीं की परीक्षाएं 17 फरवरी से 10 मार्च तक आयोजित किए गए थे। पिछले साल लगभग 47.94 फीसदी छात्र पास हुए थे। 

आसानी से देख सकते हैं असम बोर्ड SEBA  Assam HSLC Result 2018 

असम बोर्ड के छात्र कक्षा 10वीं के रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर आसानी से जाकर देख सकते हैं। साइट पर HSLC/ SEBA RESULTS - 2018 के लिंक पर क्लिक करना होगा। उसके बाद छात्र अपने सही नाम और रोल नंबर दर्ज करें। कुछ देर बाद असम बोर्ड 10वीं के रिजल्ट आपके होम स्क्रीन पर होगा। आप रिजल्ट डाउनलोड कर लें और उसका प्रिंट आउट ले लें। 

असम बोर्ड के बारे में - 

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, असम (एसईबीए), कक्षा 10 के छात्रों के लिए हाई स्कूल छोड़ने की परीक्षा (एचएसएलसी) आयोजित करता है। एसईबीए असम में माध्यमिक शिक्षा (कक्षा 10) की प्रणाली को नियंत्रित, पर्यवेक्षण और विकसित करता है। एसईबीए एचएसएलसी परीक्षा 2018 वर्तमान में चल रही है और 16 फरवरी से 8 मार्च, 2018 तक आयोजित की जा रही है।

English summary :
Assam HSLC Results 2018: Board of Secondary Education, Assam Result 2018 : Assam HSLC Final Result 2018, Assam Class 10th Result will announce on 25 May students can check their result at :sebaonline.org , resultsassam.nic.in official website


Web Title: SEBA Assam HSLC Results 2018: sebaonline.org,resultsassam.nic.in Assam board Class 1oth Result will announce on 25 May

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे