ठळक मुद्देपंजाब के पठानकोट और हिमाचल के नूरपुर के बीच जंगलों में सर्च ऑपरेशन सुरक्षा एजेंसियों से इनपुट के बाद सर्च ऑपरेशन, आतंकियों के छिपे होने की आशंका
सुरक्षा एजेंसियों से आतंकियों के छिपे होने की आशंका के इनपुट के बाद पंजाब के पठानकोट और हिमाचल प्रदेश के नूरपुर के बीच स्थित जंगलों में सर्च अभियान चलाया जा रहा है। आशंका है कि इन जंगलों में आतंकी छिपे हो सकते हैं। यह सर्च ऑपरेशन हिमाचल और पंजाब पुलिस की संयुक्त टीमें चला रही हैं। दरअसल, यह इलाका बेहद सुनसान है और आम लोग यहां तक नहीं पहुंच पाते हैं। दोनों राज्यों की सीमा होने के कारण यह जगह ज्यादा संवेदनशील है। सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलिस जंगल के आसपास रहने वाले लोगों से भी पूछताछ कर रही है। पठानकोट में भारतीय वायु सेना का एयरबेस होने के कारण एजेंसिया और भी अलर्ट हैं।