एसडीएमसी ने मच्छरों के प्रजनन को लेकर सरकारी विभागों के कार्यालयों को 75 नोटिस, 21 चालान जारी किए
By भाषा | Updated: September 5, 2021 16:59 IST2021-09-05T16:59:51+5:302021-09-05T16:59:51+5:30

एसडीएमसी ने मच्छरों के प्रजनन को लेकर सरकारी विभागों के कार्यालयों को 75 नोटिस, 21 चालान जारी किए
दक्षिण दिल्ली नगर निगम (एसडीएमसी) ने राष्ट्रीय राजधानी में विभिन्न सरकारी विभागों के 119 कार्यालयों के परिसरों में मच्छर पनपते हुए मिलने के बाद उन्हें नोटिस और चालान जारी किए हैं। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। एसडीएमसी अधिकारियों ने बताया कि मच्छर के कारण होने वाले रोगों की रोकथाम एवं नियंत्रण के वास्ते मच्छरों के प्रजनन का पता लगाने के लिए एक बड़े अभियान के तहत इन कार्यालयों को 75 नोटिस और 21 चालान जारी किए गए हैं। निगम अधिकारियों ने बताया कि नगर निकाय के चार क्षेत्रों में स्थित सरकारी कार्यालयों में मच्छरों के प्रजनन और नियंत्रण उपायों की जांच के लिए नगर निगम के सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग के एक विशेष अभियान के दौरान कार्रवाई की गई। नगर निगम ने एक बयान में कहा, “मच्छर जनित रोगों की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए अपने जारी अभियान को और तेज करते हुए, एसडीएमसी ने सरकारी कार्यालयों में मच्छरों के प्रजनन का पता लगाने के लिए एक व्यापक अभियान चलाया।” इसने कहा, “एसडीएमसी के जन स्वास्थ्य विभाग ने सभी चार क्षेत्रों में सरकारी दफ्तरों का निरीक्षण किया और 119 कार्यालयी परिसरों में मच्छरों का पनपना पाया। कार्रवाई शुरू करते हुए विभाग ने उल्लंघनकर्ताओं के खिलाफ 75 नोटिस और 21 चालान जारी किए।” अधिकारियों के मुताबिक इन परिसरों में मालवीय नगर में डीएमआरसी कार्यालय, शाहपुर जाट में डीडीए कार्यालय, महरौली पुलिस थाना, वसंत लोक में डाकघर, वसंत कुंज में पीडब्ल्यूडी कार्यालय, दक्षिणपुरी में एसबीआई शाखा, पंखा रोड पर दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) कार्यालय, चौखंडी में डीजेबी कार्यालय, केशवपुरम में डीटीसी बस डिपो, द्वारका में बीएसईएस स्टोर, द्वारका सेक्टर -16 में एमटीएनएल कार्यालय, फतेहपुर बेरी में बीएसईएस कार्यालय, इग्नू विश्वविद्यालय समेत अन्य शामिल थे। नगर निगमों द्वारा जारी एक रिपोर्ट के अनुसार, इस साल 28 अगस्त तक डेंगू के 97 मामले दर्ज किए गए हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।