बिहार के वैशाली में दो दारोगाओं में भिड़ंत, देसी शराब पकड़ने का मामला

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 20, 2021 05:10 PM2021-07-20T17:10:24+5:302021-07-20T17:13:43+5:30

ड्राई स्टेट बिहार में शहरी क्षेत्रों से शराब बिक्री से जुड़ी खबरें अक्सर मिलते रहती है। इस प्रकरण से साफ हैं की गांव-देहात में भी देसी शराब का कारोबार बंद नहीं हुआ हैं

scuffle between bihar police and excise department | बिहार के वैशाली में दो दारोगाओं में भिड़ंत, देसी शराब पकड़ने का मामला

बिहार के वैशाली में दो दारोगाओं में भिड़ंत, देसी शराब पकड़ने का मामला

Highlightsउत्पाद विभाग और स्थानीय पुलिस हुईं आमने-सामनेगांव में देसी शराब पकड़ने का मामलालालू यादव ने नीतीश पर कसा तंज कहा बिहार में 'सुशासनी शराबबंदी'

बिहार में वैशाली के पटेढ़ी बेलसर में उत्पाद विभाग की टीम और पुलिस के बीच तीखी नोकझाेंक का मामला सामने आया हैं। मामला देसी शराब के खिलाफ छापा मारने का है, उत्पाद विभाग की टीम शिकायत मिलने पर पटेढ़ी बेलसर गांव में छपा मारने पहुंची थी। यहां टीम ने महिला सहित दो लोगों को हिरासत में ले लिया। इस बात को लेकर स्थानीय पुलिस ने ऐतराज जताया तो मामला बिगड़ गया।

स्थानीय पुलिस का कहना था कि बगैर महिला पुलिस के किसी भी महिला को हिरासत में नहीं लिया जा सकता। मामला इतना बढ़ा कि उत्पाद विभाग की टीम और पुलिस के दारोगा के बीच गालीगलौज शुरू हो गई। दोनों ओर से दोनों दारोगा आमने-सामने हो गए। दोनों अफसर हाथापाई पर उतर आए और फिर पिस्टल निकाल ली।

लालू यादव ने नीतीश सरकार पर कसा तंज
ड्राई स्टेट बिहार में शहरी क्षेत्रों से शराब बिक्री से जुड़ी खबरें अक्सर मिलते रहती है। इस प्रकरण से साफ हैं की गांव-देहात में भी देसी शराब का कारोबार बंद नहीं हुआ हैं।16 जुलाई को ही बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने एक खबर की तस्वीर को अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल से पोस्ट करते हुए ट्वीट कर लिखा," बिहार में सुशासनी शराबबंदी से प्रतिवर्ष हजारों लोग जहरीली शराब से मर जाते है। शराबबंदी के कारण सत्ताधारी लोग बिहार में 20000 करोड़ की समानांतर अवैध इकॉनमी चला रहे है। शराबबंदी के नाम पर लाखों दलित और गरीब जेलों में बंद है। पुलिस भ्रष्ट और अत्याचारी बन चुकी है।"

रोहतास में शराब पीते पकड़ाए थे मुखिया
बिहार के रोहतास जिले में 19 जुलाई को रात चार मुखिया और दो मुखिया के पति सहित 18 लोगों को शराब का सेवन करने के दौरान राज्य में शराबबंदी कानून की अवहेलना के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में मेजबानी कर रहे एक अन्य व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया है। घटनास्थल से पुलिस ने हथियार भी बरामद किए हैं।

Web Title: scuffle between bihar police and excise department

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे