विभिन्न रोगों और अशक्तता के लिए शिशुओं की जांच अनिवार्य की जानी चाहिए : भारती पवार

By भाषा | Updated: September 24, 2021 16:46 IST2021-09-24T16:46:06+5:302021-09-24T16:46:06+5:30

Screening of babies for various diseases and disabilities should be made mandatory : Bharti Pawar | विभिन्न रोगों और अशक्तता के लिए शिशुओं की जांच अनिवार्य की जानी चाहिए : भारती पवार

विभिन्न रोगों और अशक्तता के लिए शिशुओं की जांच अनिवार्य की जानी चाहिए : भारती पवार

नयी दिल्ली, 24 सितंबर केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री भारती पवार ने भारत में करीब नौ करोड़ लोगों के श्रवण (सुनने) संबंधी विकारों से ग्रसित होने पर चिंता जताते हुए शुक्रवार को कहा कि विभिन्न रोगों और अशक्तता का पता लगाने के लिए शिशुओं की जांच अनिवार्य की जानी चाहिए।

बधिर जन अंतरराष्ट्रीय सप्ताह, 2021 पर एक कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने कहा कि भारत की स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ पर आजादी का अमृत महोत्सव मनाने के दौरान यह आकलन किया जाना चाहिए कि क्या प्रत्येक गांव में बच्चों में विभिन्न बीमारियों का पता लगाने के लिए उनकी जांच की जा रही है।

मंत्री ने कहा, ‘‘समय रहते रोग का पता लगाना और अशक्तता की रोकथाम के बड़े फायदे हैं।’’

पवार ने कहा कि शिशुओं में विभिन्न रोगों और अशक्तता का पता लगाने के लिए इनकी जांच अनिवार्य की जानी चाहिए।

एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, मंत्री ने बच्चों में बीमारियों का पता लगाने के लिए जांच के बारे में विभिन्न हेल्पलाइन और सूचना प्रदान करने वाले क्यूआर कोड के साथ एक पॉकेटबुक भी तैयार करने का सुझाव दिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Screening of babies for various diseases and disabilities should be made mandatory : Bharti Pawar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे