चंडीगढ़: पंजाब के बाघा पुराना की एक गरीब महिला को एक करोड़ रुपये की लॉटरी हाथ लगी है। महिला ने यह पहला पुरस्कार उस लॉटरी में जीता है जिसकी कीमत 100 रुपये थी। पंजाब स्टेट डियर 100 प्लस लॉटरी के परिणाम इसी महीने जारी किए गए थे।
एएनआई के मुताबिक, राज्य सरकार के एक बयान के अनुसार, भाग्यशाली विजेता, आशा रानी को विभाग ने टिकट और आवश्यक दस्तावेज राज्य पुरस्कार विभाग को जमा करने के निर्देश दिए हैं। इसके सत्यापन के बाद उसे नगद पुरस्कार दिया जाएगा।
कबाड़ व्यापारी की 61-वर्षीय पत्नी है आशा रानी
पंजाब के बाघा पुराना के एक कबाड़ व्यापारी की 61-वर्षीय पत्नी आशा रानी ने ₹100 में खरीदे गए एक लॉटरी टिकट पर ₹1 करोड़ का इनाम जीता है। उन्होंने कहा कि मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि एक दिन मैं करोड़पति बन जाऊंगी। उन्होंने आगे कहा कि इस इनामी राशि से उनका परिवार एक नया मकान बनाएगा।
महिला के पति के दुकान पर ही दो जवान बेटा भी काम करता है-
महिला ने बताया कि पति के साथ ही कबाड़ की दुकान पर दो जवान बेटा भी काम करता है। महिला ने बताया कि मैंने सपने में भी कभी नहीं सोचा था कि एक दिन मैं करोड़पति बन जाउंगी। महिला ने बताया कि पहले एक अच्छा सा रहने के लिए घर बनाने के बाद फिर परिवार के बिजनेस को आगे बढ़ाने में वह इस पैसे का इस्तेमाल करेगी।