जींद 14 अप्रैल हरियाणा में जींद जिले के गांव असरफगढ़ के निकट बाइक ने स्कूटी को टक्कर मार दी, जिसमें स्कूटी सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि उसके दो साथी गंभीर रूप से घायल हो गए।
सदर थाना पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत पर फरार बाइक चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
गांव कंडेला निवासी संदीप ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका भाई राजेश 12 अप्रैल देर शाम गांव के ही वेदपाल तथा शिशपाल के साथ स्कूटी पर होकर गोदाम से घर लौट रहा था।
गांव असरफगढ़ के निकट तेज रफ्तार बाइक ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी, जिसमें राजेश की मौत हो गई।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।