सिंधिया ने 2023 के विधानसभा चुनावों से पहले मप्र में नेतृत्व परिवर्तन की संभावनाओं को नकारा

By भाषा | Published: August 19, 2021 03:24 PM2021-08-19T15:24:22+5:302021-08-19T15:24:22+5:30

Scindia ruled out the possibility of change of leadership in MP before 2023 assembly elections | सिंधिया ने 2023 के विधानसभा चुनावों से पहले मप्र में नेतृत्व परिवर्तन की संभावनाओं को नकारा

सिंधिया ने 2023 के विधानसभा चुनावों से पहले मप्र में नेतृत्व परिवर्तन की संभावनाओं को नकारा

मध्य प्रदेश में वर्ष 2023 के दौरान होने वाले विधानसभा चुनावों में सत्तारूढ़ भाजपा के चेहरे को लेकर लग रहीं अटकलों के बीच केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह और अन्य भाजपा नेता इन चुनावों में विजय के लक्ष्य के साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में काम कर रहे हैं। सिंधिया ने इंदौर में एक प्रश्न पर संवाददाताओं से कहा, "जहां तक 2023 (के विधानसभा चुनावों) की बात है, हम सब भाजपा नेता मुख्यमंत्री चौहान के नेतृत्व में काम कर रहे हैं। मुझे विश्वास है कि प्रदेश उनकी सरकार के कार्यकाल में विकास की नयी ऊंचाई छुएगा।" कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आने के बाद पिछले महीने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री बने सिंधिया ने चौहान के नेतृत्व की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने कोरोना वायरस संक्रमण काल और ग्वालियर-चंबल अंचल में भारी बारिश के बाद आई भीषण बाढ़ के दौरान जनता के हित में रात-दिन काम किया है। नागरिक उड्डयन मंत्री ने दोहराया कि जब तक अफगानिस्तान में फंसा आखिरी भारतीय नागरिक सुरक्षित तौर पर स्वदेश नहीं लौटता, भारत सरकार का बचाव अभियान जारी रहेगा। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार वैध वीजा वाले अन्य लोगों को भी भारत लाने में सक्षम है। सिंधिया ने दुनिया भर की अर्थव्यवस्थाओं पर कोविड-19 की तगड़ी मार का हवाला देते हुए महंगाई को "विश्वव्यापी मुद्दा" बताया। उन्होंने भारत में पेट्रोलियम उत्पादों की आसमान छूतीं कीमतों का ठीकरा कांग्रेस की पिछली सरकारों की नीतियों पर फोड़ते हुए आरोप लगाया, "इस पार्टी (कांग्रेस) ने आजादी के 70 साल तक भारत को विदेशी ताकतों के हाथों गिरवी रख दिया जिससे देश कच्चे तेल के उत्पादन में आत्मनिर्भर नहीं बन सका।" उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश की सभी तेल कम्पनियां कच्चे तेल के नये भंडारों की खोज पर अपना ध्यान केंद्रित कर रही हैं ताकि हम इसके उत्पादन में आत्मनिर्भर बन सकें।" संसद के मॉनसून सत्र को तय समय से पहले समाप्त किए जाने के लिए विपक्ष को जिम्मेदार ठहराते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा, "मॉनसून सत्र के दौरान विपक्ष ने संसद में प्रजातांत्रिक प्रक्रिया का गला घोंटने और लोकतंत्र के मंदिर को खंडित करने की कोशिश की।" पश्चिमी मध्य प्रदेश के मालवा-निमाड़ अंचल में सिंधिया की तीन दिवसीय "जन आशीर्वाद यात्रा" से क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा नेता और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के दूर रहने के बारे में पूछे जाने पर सिंधिया ने कहा, "आप लोग (मीडिया) चटपटा मसाला ढूंढ रहे हैं। लेकिन विजयवर्गीय और मेरे 20 साल पुराने मधुर रिश्ते हैं। उन्होंने जन आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत से पहले मुझे मंगलवार सुबह इंदौर के हवाई अड्डे पर गुलदस्ता भेंट किया था।" नवनियुक्त केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने मालवा-निमाड़ अंचल के आम लोगों तक पहुंचने के लिए मंगलवार से तीन दिवसीय "जन आशीर्वाद यात्रा" शुरू की थी। उनकी यह यात्रा बृहस्पतिवार को इंदौर में समाप्त हुई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Scindia ruled out the possibility of change of leadership in MP before 2023 assembly elections

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे