सिंधिया ने डीजीसीए की सेवाएं प्रदान करने के लिये ऑनलाइन प्लेटफॉर्म की शुरुआत की

By भाषा | Published: November 11, 2021 02:22 PM2021-11-11T14:22:17+5:302021-11-11T14:22:17+5:30

Scindia launches online platform to provide services of DGCA | सिंधिया ने डीजीसीए की सेवाएं प्रदान करने के लिये ऑनलाइन प्लेटफॉर्म की शुरुआत की

सिंधिया ने डीजीसीए की सेवाएं प्रदान करने के लिये ऑनलाइन प्लेटफॉर्म की शुरुआत की

नयी दिल्ली, 11 नवंबर नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बृहस्पतिवार को एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म लॉन्च किया, जिसके माध्यम से विमानन नियामक डीजीसीए पायलट लाइसेंसिंग और मेडिकल जांच सहित अपनी 298 सेवाएं प्रदान करेगा।

उन्होंने यहां ऑनलाइन प्लेटफॉर्म 'ई-जीसीए' लॉन्च करने के बाद कहा, ''ई-जीसीए प्लेटफॉर्म पर 298 सेवाएं शुरू की जा चुकी हैं। इनमें से पहले दो चरण में 99 जबकि अगले दो चरणों में 198 सेवाएं शुरू की गईं। पहले चरणों में शुरू की गईं 99 सेवाओं में 70-75 प्रतिशत पायलट लाइसेंसिंग, चिकित्सा जांच, उड़ान प्रशिक्षण संगठनों को अनुमति देना और क्षेत्रीय कार्यालयों को मुख्यालय से जोड़ने से संबंधित हैं।''

उन्होंने कहा कि अगले दो चरणों में शुरू की गईं सेवाओं में नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) की शेष 30 प्रतिशत सेवाएं शामिल हैं।

उन्होंने कहा कि कई मायनों में ई-जीसीए डीजीसीए का पुनर्जन्म है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Scindia launches online platform to provide services of DGCA

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे