नासिक, 24 जनवरी मशहूर वैज्ञानिक एवं लेखक डॉ जयंत नारलीकर को रविवार को नासिक में 26 से 28 मार्च के बीच होने वाले 94वें अखिल भारतीय मराठी साहित्य सम्मेलन (एआईएमएलसी) का अध्यक्ष चुना गया।
अखिल भारतीय मराठी साहित्य बोर्ड की बैठक में पद्मविभूषण से सम्मानित नारलीकर के नाम को अंतिम रूप दिया गया।
साहित्य अकादमी ने वर्ष 2014 में बीएचयू एवं कैम्ब्रिज से शिक्षा ग्रहण करने वाले नारलीकर की आत्मकथा को प्रांतीय (मराठी) लेखन के क्षेत्र के सर्वोच्च पुरस्कार के लिए चुना था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।