वैज्ञानिक ने बेटियों व दामादों से संपत्ति की सुरक्षा के लिए अदालत का रूख किया

By भाषा | Updated: December 8, 2020 22:23 IST2020-12-08T22:23:16+5:302020-12-08T22:23:16+5:30

Scientist approaches court to protect property from daughters and sons-in-law | वैज्ञानिक ने बेटियों व दामादों से संपत्ति की सुरक्षा के लिए अदालत का रूख किया

वैज्ञानिक ने बेटियों व दामादों से संपत्ति की सुरक्षा के लिए अदालत का रूख किया

लखनऊ,आठ दिसंबर वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. कृष्ण पाल सिंह व उनकी पत्नी ने अपनी दो बेटियों और दामादों से स्वयं व सम्पत्ति की सुरक्षा के लिए उच्च न्यायालय की लखनऊ खंडपीठ में याचिका दाखिल की है।

याचिका पर अदालत ने लखनऊ के जिलाधिकारी को तत्काल कार्रवाई करने का आदेश दिया है व छह सप्ताह में कार्रवाई की रिपोर्ट प्रस्तुत करने को भी कहा है।

यह आदेश न्यायमूर्ति पंकज मित्तल और न्यायमूर्ति सौरभ लवानिया की खंडपीठ ने डॉ. कृष्ण पाल सिंह (70) व उनकी पत्नी की याचिका पर पारित किया।

याचिका में कहा गया है कि याची अलीगंज में पुरनिया रेलवे क्रॉसिंग के पास अपने मकान में रहते हैं। उनकी दो पुत्रियां व उनके पति याचीगण के अलीगंज स्थित मकान पर कब्जा करना चाहते हैं। उनकी पुत्रियों व दामादों ने याचीगण के उक्त मकान में एक महिला को रख दिया है, जिसकी वजह से याचीगण के सामाजिक जीवन में खलल पड़ गया है।

उन्होंने लखनऊ के जिलाधिकारी को एक प्रार्थना पत्र देते हुए, स्वयं की व अपने सम्पत्ति की सुरक्षा का अनुरोध किया था लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। याचियों ने उक्त महिला से अपना घर खाली कराने व दोनों बेटी-दामादों को मकान में हस्तक्षेप से रोकने के लिए अदालत से फरियाद की है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Scientist approaches court to protect property from daughters and sons-in-law

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे