पंजाब में कक्षा पांच से 12वीं के छात्रों के लिये विद्यालय 7 जनवरी से खुलेंगे

By भाषा | Updated: January 6, 2021 15:45 IST2021-01-06T15:45:45+5:302021-01-06T15:45:45+5:30

Schools will be opened in Punjab for students of classes five to 12 from January 7 | पंजाब में कक्षा पांच से 12वीं के छात्रों के लिये विद्यालय 7 जनवरी से खुलेंगे

पंजाब में कक्षा पांच से 12वीं के छात्रों के लिये विद्यालय 7 जनवरी से खुलेंगे

चंडीगढ़, छह जनवरी पंजाब सरकार ने बुधवार को कक्षा पांच से 12वीं तक के छात्रों के लिये सभी विद्यालयों को सात जनवरी से खोलने का फैसला लिया।

राज्य के शिक्षा मंत्री विजय इंदर सिंगला ने कहा कि अभिभावकों की मांग पर राज्य सरकार ने सभी सरकारी, अर्धसरकारी और निजी स्कूलों को सात जनवरी से खोलने का फैसला लिया है।

यहां जारी एक बयान में सिंगला ने कहा कि स्कूल खुलने का समय सुबह 10 बजे से 3 बजे तक रहेगा।

मंत्री ने कहा कि सिर्फ कक्षा 5 से 12 तक के छात्रों को स्कूलों में आकर पढ़ाई की अनुमति होगी।

सिंगला ने कहा कि मुख्यमंत्री ने अपनी सहमति प्रदान करने के साथ सभी स्कूलों के प्रबंधन को परिसर में कोविड-19 दिशा निर्देशों के सख्ती से पालन के निर्देश दिए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Schools will be opened in Punjab for students of classes five to 12 from January 7

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे