ओडिशा में कक्षा नौ और 11 के लिए आठ फरवरी से पुनः खुलेंगे स्कूल

By भाषा | Updated: February 1, 2021 22:42 IST2021-02-01T22:42:25+5:302021-02-01T22:42:25+5:30

Schools to reopen in Odisha for classes nine and 11 from February 8 | ओडिशा में कक्षा नौ और 11 के लिए आठ फरवरी से पुनः खुलेंगे स्कूल

ओडिशा में कक्षा नौ और 11 के लिए आठ फरवरी से पुनः खुलेंगे स्कूल

भुवनेश्वर, एक फरवरी ओडिशा सरकार ने सोमवार को कहा कि कोविड-19 के नियमों का कड़ाई से पालन करते हुए कक्षा नौ और 11 के छात्रों को आठ फरवरी से स्कूल जाने की अनुमति दी जाएगी।

इससे एक महीने पहले कक्षा दस और 12 के छात्रों के लिए स्कूल दोबारा खोले गए थे।

स्कूल एवं शिक्षा विभाग की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया कि आठ फरवरी से 30 अप्रैल तक कक्षा नौ और 11 के छात्रों के लिए सुबह साढ़े आठ बजे से साढ़े दस बजे तक सप्ताह में छह दिन कक्षाएं आयोजित की जाएंगी।

अधिसूचना में कहा गया कि इन दो घंटों में तीन पीरियड पढ़ाई होगी।

स्कूल एवं शिक्षा मंत्री एस आर दास ने कहा कि एक महीने पहले कक्षा 10 और 12 के लिए स्कूल फिर से खोले जाने के अनुभव के आधार पर कक्षा नौ और 11 के छात्रों के लिए स्कूल खोलने का निर्णय लिया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Schools to reopen in Odisha for classes nine and 11 from February 8

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे