ओडिशा में कक्षा नौ के लिए फिर से खुले स्कूल

By भाषा | Published: August 16, 2021 10:11 PM2021-08-16T22:11:16+5:302021-08-16T22:11:16+5:30

Schools reopen for class 9 in Odisha | ओडिशा में कक्षा नौ के लिए फिर से खुले स्कूल

ओडिशा में कक्षा नौ के लिए फिर से खुले स्कूल

कोविड-19 से बचाव के नियमों का पालन करते हुए ओडिशा में कक्षा नौ के छात्रों के लिए सोमवार से स्कूल पुनः खुल गए। स्कूली शिक्षा विभाग की ओर से जारी निर्देशों के अनुसार, अकादमिक सत्र 2021-22 के लिए कक्षा नौ के छात्रों के लिए सरकारी और निजी स्कूल फिर से खोल दिए गए। एक अधिकारी ने बताया कि नवीं की कक्षाएं सुबह नौ बजे शुरू हुईं और दोपहर साढ़े बारह बजे तक चली। उन्होंने कहा कि कक्षा के दौरान भोजन अवकाश नहीं दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि छात्रों और शिक्षकों को थर्मल जांच तथा सैनिटाइज करने के बाद प्रवेश दिया गया। अधिकारी ने कहा कि स्कूलों में मास्क लगाना और सामाजिक दूरी रखना अनिवार्य है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Schools reopen for class 9 in Odisha

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे