उत्तराखंड में नौवीं से 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए स्कूल खुले

By भाषा | Updated: August 2, 2021 21:34 IST2021-08-02T21:34:26+5:302021-08-02T21:34:26+5:30

Schools open for students of class 9th to 12th in Uttarakhand | उत्तराखंड में नौवीं से 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए स्कूल खुले

उत्तराखंड में नौवीं से 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए स्कूल खुले

देहरादून, दो अगस्त उत्तराखंड में नौवीं से 12वीं कक्षा तक के छात्रों के लिए सोमवार से ज्यादातर स्कूल खुल गए।

स्कूलों में कोविड प्रोटोकॉल... जैसे सेनिटाइजेशन, दो गज की दूरी, मास्क लगाना सहित नियमों का कड़ाई से पालन किया गया। हालांकि, पहले दिन स्कूल आने वाले छात्रों की संख्या बहुत कम रही। देहरादून में ज्यादातर निजी स्कूल भी बंद रहे।

गौरतलब है कि राज्य मंत्रिमंडल की 27 जुलाई को हुई बैठक में प्रदेश में कोविड के कारण लंबे समय से बंद स्कूलों में छठी से 12 वीं तक की कक्षाएं शुरू करने का निर्णय किया गया था।

लेकिन, बाद में इस संबंध में जारी मानक संचालन प्रक्रिया में दो अगस्त से नौवीं से 12 वीं और 16 अगस्त से छठी से आठवीं की कक्षाएं शुरू करने का निर्णय किया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Schools open for students of class 9th to 12th in Uttarakhand

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे