हरियाणा में कक्षा नौ से कक्षा 12 के विद्यार्थियों के लिए खुले स्कूल

By भाषा | Updated: July 16, 2021 19:54 IST2021-07-16T19:54:21+5:302021-07-16T19:54:21+5:30

Schools open for class 9 to class 12 students in Haryana | हरियाणा में कक्षा नौ से कक्षा 12 के विद्यार्थियों के लिए खुले स्कूल

हरियाणा में कक्षा नौ से कक्षा 12 के विद्यार्थियों के लिए खुले स्कूल

चंडीगढ़, 16 जुलाई हरियाणा में तीन महीने बाद शुक्रवार को कोविड-19 संबंधी प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करते हुए कक्षा नौ से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए स्कूलों को दोबारा से खोल दिया गया। कई छात्रों ने कहा कि महामारी के इस दौर में ऑनलाइन कक्षाएं जरूरी हैं, लेकिन स्कूल की कक्षा में आकर पढ़ाई करने का अलग महत्व है और उसका कोई विकल्प नहीं है।

हरियाणा सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि सरकार ने स्कूलों को चरणबद्ध तरीके से खोलने का फैसला किया है, जिसके तहत 23 जुलाई से कक्षा छह से कक्षा आठ के विद्यार्थियों के लिए भी स्कूलों को खोल दिया जाएगा।

छात्रों ने लगभग तीन महीने के अंतराल के बाद स्कूल लौटने पर खुशी व्यक्त की। अप्रैल के महीने में कोविड-19 की दूसरी लहर के दौरान हरियाणा में सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद कर दिया गया था।

हरियाणा में कोविड-19 के मामलों में कमी आने आने के बाद राज्य सरकार ने कक्षा नौ से कक्षा 12 तक के विद्यार्थियों के लिए स्कूलों को दोबारा खोलने की घोषणा करते हुए कहा है कि अभिभावकों की ओर से लिखित अनुमति मिलने के बाद ही छात्रों को स्कूलों की कक्षाओं में प्रवेश दिया जाएगा। अधिकारियों के मुताबिक ऑनलाइन कक्षाएं जारी हैं और छात्रों के लिए स्कूलों में आना अनिवार्य नहीं है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Schools open for class 9 to class 12 students in Haryana

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे