उत्तराखंड में कक्षा छठी से 11वीं के छात्रों के लिए स्कूल आठ फरवरी से खुलेंगे

By भाषा | Updated: February 4, 2021 22:16 IST2021-02-04T22:16:14+5:302021-02-04T22:16:14+5:30

Schools for students of class VI to 11th in Uttarakhand will open from February 8 | उत्तराखंड में कक्षा छठी से 11वीं के छात्रों के लिए स्कूल आठ फरवरी से खुलेंगे

उत्तराखंड में कक्षा छठी से 11वीं के छात्रों के लिए स्कूल आठ फरवरी से खुलेंगे

देहरादून, चार फरवरी उत्तराखंड सरकार ने बृहस्पतिवार को आदेश जारी कर प्रदेश के सभी स्कूलों से कक्षा छठी से 11वीं तक की कक्षाएं दैहिक रूप से आठ फरवरी से दोबारा शुरू करने को कहा ।

आदेश में स्कूलों के प्रशासन से कहा गया है कि वे विद्यालयों में छात्रों और शिक्षकों से कोविड के अनुसार उचित व्यवहार सुनिश्चित करवाएं।

मुख्य सचिव ओम प्रकाश द्वारा जारी आदेश में स्कूलों से एक नोडल अधिकारी नियुक्त करने को भी कहा गया है जो इस बात पर नजर रखेगा कि कक्षाओं का नियमित सैनिटाइजेशन हो, हर छात्र और शिक्षक की थर्मल स्क्रीनिंग हो, वे मास्क लगाए हुए हों और सामाजिक दूरी का अनुपालन हो ।

प्रदेश में कक्षा 10वीं और 12वीं की कक्षाएं पिछले साल नवंबर से चल रही हैं ।

कक्षा छठी से 11वीं तक की कक्षाओं को दैहिक रूप से शुरू करने का निर्णय राज्य मंत्रिमंडल ने हाल में लिया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Schools for students of class VI to 11th in Uttarakhand will open from February 8

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे