Piplodi Primary School: छत गिरने से 7 छात्रों की मौत और 14 घायल, देखिए वीडियो

By सतीश कुमार सिंह | Updated: July 25, 2025 12:42 IST2025-07-25T11:35:54+5:302025-07-25T12:42:11+5:30

राजस्थान के झालावाड़ जिले में शुक्रवार को एक सरकारी स्कूल की इमारत ढह जाने से 7 बच्चों की मौत हो गई और 14 अन्य घायल हो गए।

School Building Roof Collapse Piplodi Primary School 7 students died 14 injured due roof collapse watch video Jhalawar, Rajasthan Collector and SP Amit Kumar Budania left spot | Piplodi Primary School: छत गिरने से 7 छात्रों की मौत और 14 घायल, देखिए वीडियो

photo-ani

Highlights सभी छात्रों का सरकारी धन से इलाज कराया जाएगा।दस बच्चों को झालावाड़ रेफर किया गया है।तीन से चार की हालत गंभीर है।

झालावाड़ः राजस्थान के झालावाड़ में बड़ा हादसा हो गया। झालावाड़ के पिपलोदी प्राइमरी स्कूल की छत गिरने से 7 छात्रों की मौत हो गई और 14 से अधिक घायल हो गए। सूचना मिलने पर झालावाड़ कलेक्टर और एसपी अमित कुमार बुडानिया मौके के लिए रवाना हुए है। राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि प्राथमिक विद्यालय में एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी, जहाँ छत गिर गई, जिससे 4 छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई। सभी छात्रों का सरकारी धन से इलाज कराया जाएगा। इस घटना के कारणों का पता लगाने के लिए उच्च-स्तरीय जाँच भी शुरू की जाएगी। ज़िला कलेक्टर मौके पर हैं। इसके अतिरिक्त, शिक्षा अधिकारियों को भी घटनास्थल पर जाकर स्थिति की निगरानी करने और आवश्यकतानुसार सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए गए हैं।

यह जानकारी पुलिस ने दी। यह घटना जिले के मनोहरथाना ब्लॉक के पीपलोदी सरकारी स्कूल में उस समय हुई जब बच्चे कक्षाओं में पढ़ाई कर रहे थे। झालावाड़ के पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया, "4 बच्चों की मौत हो गई और 14 अन्य घायल हो गए हैं। दस बच्चों को झालावाड़ रेफर किया गया है, जिनमें से तीन से चार की हालत गंभीर है।’’

पुलिस ने बताया कि शिक्षकों और ग्रामीणों की मदद से बच्चों को मलबे से बाहर निकाला गया। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि घटना की उच्च स्तरीय जांच की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को घटनास्थल पर तुरंत पहुंचने और बच्चों को उचित उपचार सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा, "झालावाड़ के पिपलोदी गांव में एक बेहद दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी, जहां एक स्कूल की छत गिर गई।

मैंने जिला कलेक्टर और शिक्षा अधिकारी को इलाज के सभी प्रबंध करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।" मंत्री ने कहा, "मैं इस घटना के कारणों का पता लगाने के लिए एक उच्च-स्तरीय जांच करवाऊंगा।" झालावाड़ के मनोहरथाना पुलिस थाने के सर्किल इंस्पेक्टर नंदकिशोर ने बताया कि गंभीर रूप से घायल दो छात्रों को विशेष स्वास्थ्य केंद्र रेफर कर दिया गया है, जबकि छह का एसआरजी अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। दांगीपुरा थानाधिकारी विजेंद्र सिंह ने बताया कि पिपलोदी गांव के उच्च प्राथमिक विद्यालय में कम से कम 27 छात्र पढ़ रहे थे।

राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने घायल छात्रों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। उन्होंने एक्स पर लिखा ‘‘झालावाड़ के मनोहरथाना में एक सरकारी स्कूल की इमारत गिरने से कई बच्चों एवं शिक्षकों के हताहत होने की सूचना मिल रही है। मैं घायलों के शीघ्र स्वास्थ होने की ईश्वर से प्रार्थना करता हूं।

Web Title: School Building Roof Collapse Piplodi Primary School 7 students died 14 injured due roof collapse watch video Jhalawar, Rajasthan Collector and SP Amit Kumar Budania left spot

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे