एससीबीए ने अदालत कक्ष में नियमित सुनवाई फिर से शुरू करने का अनुरोध किया

By भाषा | Updated: July 7, 2021 21:10 IST2021-07-07T21:10:01+5:302021-07-07T21:10:01+5:30

SCBA requests resumption of regular hearing in courtroom | एससीबीए ने अदालत कक्ष में नियमित सुनवाई फिर से शुरू करने का अनुरोध किया

एससीबीए ने अदालत कक्ष में नियमित सुनवाई फिर से शुरू करने का अनुरोध किया

नयी दिल्ली, सात जुलाई सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन (एससीबीए) ने प्रधान न्यायाधीश एन वी रमण से उच्चतम न्यायालय के कक्षों में नियमित (ऑफलाइन) सुनवाई फिर से शुरू करने की अपील करते हुए कहा है कि राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 संबंधी हालात ‘‘लगभग सामान्य’’ हो गए हैं।

शीर्ष अदालत के बार निकाय ने अपने अध्यक्ष और वरिष्ठ अधिवक्ता विकास सिंह के माध्यम से प्रधान न्यायाधीश को लिखे पत्र में मंगलवार को कहा कि पांच जुलाई को कोरोना वायरस से लोगों के संक्रमित पाए जाने की दर कम होकर 0.09 प्रतिशत हो गई, यानी 61,405 नमूनों की जांच के बाद 54 लोग संक्रमित पाए गए और कोविड-19 संबंधी प्रोटोकॉल का पालन करते हुए अदालत के कक्ष में नियमित सुनवाई अब शुरू की जा सकती है।

एससीबीए ने सुझाव दिया कि सावधानी बरतते हुए केवल वकीलों को अदालत कक्ष में प्रवेश करने की अनुमति दी जा सकती है, जबकि वादी और मीडियाकर्मी डिजिटल माध्यम से कार्यवाही देख सकते हैं।

पत्र में कहा गया है, ‘‘वादियों को भी अदालत कक्ष में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए क्योंकि हम उनकी टीकाकरण संबंधी स्थिति नहीं जानते और उन्हें केवल डिजिटल माध्यम से अदालत की कार्यवाही देखने की अनुमति दी जानी चाहिए।’’

एससीबीए ने अदालत कक्ष में नियमित सुनवाई फिर से शुरू करने संबंधी तौर-तरीकों एवं नियमों को लेकर कुछ सुझाव भी दिए और कहा कि अदालत कक्षों को दिन में समय-समय पर खाली कराकर सैनेटाइज किया जाना चाहिए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: SCBA requests resumption of regular hearing in courtroom

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे